संदेश

सितंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Baatein | Unrequited LOVE

चित्र
मुझे तुम्हारी वो सारी बातें अच्छी लगती है , जो तुमने मुझसे कभी कही ही नहीं ♥♥

Naseeb | Unrequited LOVE

चित्र
तेरी धड़कनों से ज़्यादा तेरे दिल के करीब हो जाऊं , मेहँदी बनकर तेरे हाथों में उतरूं और तेरा नसीब हो जाऊं   ♥♥

Aadat | LOVE

चित्र
शायर हूँ....!! हदें पार करना मेरी आदत हैं । image source

ख़ामोशियाँ | Infinite LOVE

चित्र
मेरी ख़ामोशियों को तुम्हारी ख़ामोशियों से जोड़ दो , ये कुछ कहना चाहती है , कुछ देर इन्हें दिल की गहराइयों में अकेला छोड़ दो ♥♥

दरियां | Hopeless

चित्र
तनहा नहीं थी शाम , यादें बैठी थी उसे घेर कर , मन किया कि छलक जाऊं , मगर वो चल पड़ा , आंखों में दरियां समेट कर  |

दोस्ती | Undefined LOVE

चित्र
ये जो दोस्ती होती है ना , इसका कद महोब्बत से बड़ा है , ये वो ज़ज्बात है , जिसकी उम्र महोब्बत से ज्यादा है , जो दर्द भी भूला दे , दिल से कुछ ऐसा नाता है , जो टूट कर भी जुड़ जाये , ये वो धागा है , बहुत कुछ था ख़ुदा से मांगने को , हमने सिर्फ़ एक अच्छा दोस्त माँगा है  |

हार | LIFE

चित्र
ज़िन्दगी से मैंने सिर्फ यही सीखा है , जीता वही है जो हार कर जीता है |

इंतज़ार बेवज़ह | Infinite LOVE

चित्र
कतरा-कतरा इश्क़ जब दिल से गुज़रता है , जैसे बारिशों का पानी ज़मीं में उतरता है , आँखों को ये इंतज़ार बेवज़ह नहीं ऐ दोस्त , कोई तो है जहां में जो मेरे लिए संवरता है   ♥♥

यादें देकर | UNLOVED

चित्र
जिनके ख्यालों में सारा दिन गुज़र जाता है , उन्हें हमारा चेहरा गौर करने पे नज़र आता है , बड़ी पेचीदा है इश्क़ की ये कहानी ऐ दोस्त , भूलना उसे मुश्किल है जो हमे यादें देकर भूल जाता है ♥♥

रिश्ते | UNLOVED

चित्र
गलतफहमियों की बुनियाद पे रिश्ते कहाँ टिक पाते हैं , जब बात रिश्तों की हो तो बेक़सूर लोग भी झुक जाते हैं ।

Door | Hopeless

चित्र
पहले सोता था कि तुझसे ख्वाबों में कुछ कह सकूँ , अब सोता हूँ कि कुछ देर तेरी यादों से दूर रह सकूँ   ♥♥

तेरा नाम | Infinite LOVE

चित्र
तेरी बाहों में मुझे कुछ इस तरह थाम ले , कि मेरी धड़कनें हर घड़ी सिर्फ तेरा नाम ले   ♥♥

तेरी निगाहों | Infinite LOVE

चित्र
तेरी निगाहों के ज़ाम पिला दे , ये मयख़ाना मेरे लिये नाकाफ़ी है , थोड़ी तेरी निगाहों से पी लूँ , और थोड़ी अभी पैमाने में बाकी है ♥♥

पागल | AWARAPAN

चित्र
तुम पुरे पागल हो , सिर्फ यही सुनने के लिए ही तो मैं पागल था   ♥♥

तुझे इत्र | AE DIL HAI MUSHKIL

चित्र
तुझे इत्र बनाकर बोतल में बंद कर लूँ , तेरी यादें जब सताये तो तुझे थोड़ा साँसों में भर लूँ ♥♥

ख्वाहिशें | HAMARI ADHURI KAHANI

चित्र
वो खामोशियाँ कुछ कहना चाहती है , वो सूरत किसी की आँखों में रहना चाहती है , वो जानती है कि इश्क़ दर्द है , उसकी ख्वाहिशें तो देखो , वो इस दर्द को सहना चाहती है   ♥♥

तेरे सिवा | TUM BIN

चित्र
तेरे सिवा ज़िंदगी से कोई ख़्वाहिश नहीं है , अगर तू नहीं तो जीने की कोई गुंजाइश नहीं है   ♥♥

नकली किरदार | Hopeless

चित्र
नकली किरदारों की दुनियां में , सब असली होने की  acting  कर रहे हैं ।

शोर | HOPELESS

चित्र
तुम ध्यान से सुनते क्यों नहीं , लगता है तुम्हारे अंदर शोर बहुत है ।

ख़ून के आंसू | HOPEless

चित्र
दिल की कोई जुबां नहीं होती , खामोशियों की कोई सदा नहीं होती , जब उम्मीदें ख़ून के आंसू रो दे , तो उस रात की फिर सुबह नहीं होती ।

ये साया | TUM BIN

चित्र
ये साया जो तुम्हारा नहीं है , क्यों तुम इससे लिपटकर बैठे हो , मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ , तुम ,  तुम कब होते हो ।

पुरानी तस्वीरों | INFINITE LOVE

चित्र
जो कच्चापन है इश्क़ में , उसे वो अब यादों से सेंकते हैं , वो जो रोज़ पलट-पलट कर , पुरानी तस्वीरों को देखते हैं ♥♥

हाल-ए-दिल | UNREQUITED LOVE

चित्र
कैसे जानते वो हाल-ए-दिल मेरा , वो जो अपने दिल को भी अनसुना करते है ♥♥

काँधे का तिल | UNDEFINED LOVE

चित्र
किसे देखूँ आज सामने ये बड़ी मुश्किल है , एक तरफ पूरा चाँद तो दूसरी तरफ तेरे काँधे का तिल है ♥♥

चेहरे से | CHAAND

चित्र
चेहरे से ज़रा अपने ये जुल्फ़ें उठा लो , अंधेरों में डूबती ज़िंदगी को चाँद से मिला दो   ♥♥

तेरी यादें | SANAM TERI KASAM

चित्र
दिल तेरे ख्यालों में खो जाता है , भीड़ में भी ये तनहा हो जाता है , जब गुज़रती नहीं तनहा रात जाग कर , ये तेरी यादें ओढ़ कर सो जाता है ♥♥

कविता | Infinite Love

चित्र
दिल हर्फ़ हर्फ़ जैसे तुम्हें ही लिखता हो , मैं कागज़ हूँ और तुम उस पर लिखी कविता हो ♥♥

मुझे छूकर | Infinite Love

चित्र
रुक रुक कर दिल में जो ये दर्द उठता है , कोई तो है जो मुझे छूकर गुज़रता है ♥♥

अधूरी ज़िंदगी | Infinite Love

चित्र
तन्हाइयों के सायों में जब ये शाम ढलती है , तुझे याद कर ये अधूरी ज़िंदगी मुकम्मल सी लगती है   ♥♥

Dooriyan | TUM BIN

चित्र
तेरे-मेरे बीच में ये कैसी दूरी है , साँसे पूरी और ज़िंदगी अधूरी है ♥♥

Aaina | Infinite Love

चित्र
जितने सवाल नहीं तेरे दिल में , मैं उतने जवाब छोड़ जाऊँगा , मैं तेरी गर्दन का वो तिल हूँ , जब भी आईना देखोगी नज़र आऊँगा ♥♥

मेरे लफ्ज़ | Infinite LOVE

चित्र
तुम रो दोगी...!! जब हम चुपचाप अलविदा कह जाएंगे , सिर्फ़ मेरे लफ्ज़ तेरे होंठों पर रह जाएंगे ♥♥