संदेश

सितंबर, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधूरी चाहत | Love Quotes

चित्र
आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में , की क्या कमी रह गयी थी तेरा होने में |   ♥♥♥ जो प्यार दिल में छिपा हो वो कहा सच्चा है, ये राज़ दिल के खोल दो तो अच्छा है |   ♥♥♥

Tere Ishq Se | Lovelorn Poetry

चित्र
♥ ♥  तेरे इश्क से हम है , तेरे इश्क से ये सारे ग़म है , चाहतें तो ज़िंदा रहेगी सदा , ना तुम कम हो और ना ही हम कम है  ♥ ♥ Keyword Tag - Loneliness, True Love, Happiness, Lost Soul, Hope, Broken Heart, Sad Shayari, Love Poetry

Koi Humdard Naa Mila | Hindi Poems

चित्र
ज़िन्दगी से सिर्फ दर्द ही मिला , ढूँढा बहुत मगर कोई हमदर्द ना मिला , दिल जलाने वाले तो बहुत मिले , मगर कोई दिल बहलाने वाला ना मिला | अपने भी छोड़ गये दर्द की निशानियाँ बहुत , पराये तो बहुत मिले , मगर कोई अपना कहलाने वाला ना मिला | आंसू तो बहुत दिए ज़माने ने मुझको , फिर भी ग़म को   छिपाकर   हंसाता रहा मैं सबको , मगर कोई मुझे हंसाने वाला ना मिला |

तेरी जरुरत है | Sad Shayari

चित्र
♥♥ हर पल खूबसूरत है , दिल में जो तेरी सूरत है , ना जाने क्यों आज भी दुआ में माँगा है तुझे रब से , शायद इस दिल को आज भी तेरी जरुरत है ♥♥ Keyword Tag : Sad Shayari, True Love, Loneliness, Crying In Love, Love Song, I Miss you, Broken Heart

कैसे कह दूँ की मैं अधुरा हूँ | Love Poems

चित्र
कैसे कह दूँ की मैं अधुरा हूँ, तू जो मुस्कुरा दे तो मैं पूरा हूँ, मुझे तू यूँ ना पुकार मैं रो दूंगा, तेरी तस्वीर जो मेरी आँखों में बसी है, उसे भी अश्को के साथ खो दूंगा ♥ · ♥ कैसे कह दूँ की मैं अधुरा हूँ, तू जो एक नज़र देख ले मुझे, तो मैं फलक पे चमकता हुआ एक सितारा हूँ, कैसे कह दूँ की मुझे ज़िन्दगी से कोई ग़म है, तू जो हो साथ मेरे, तो जीने के लिए ये ज़िन्दगी भी कम है ♥ · ♥

Lost In Love | Sad Shayari

चित्र
आज फिर एक सितारा टूट गया , फिर एक शख्स से उसका रब रूठ गया , बड़े अजीब से किस्से हैं महोब्बत की दुनिया के , किसी ने एक पल में बहुत कुछ दिया , तो किसी ने बिना कुछ कहें ही सब कुछ लूट लिया  | Keyword Tag - Hindi Shayari, Love Song, Friendship, Lost In Love, Alone In Love, Heart Broken, Crying In Rain, Love Meter