संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sun Le Tu Jaaneman | Romantic Song

चित्र
देर इतनी भी मत कर देना, कि प्यार करने के लिये सिर्फ यादें ही रह जाये ♥♥ मेरे साथ नहीं हो तुम और अब ना ही रहोगी, मगर मेरे पास हो तुम, मेरी यादों में, मेरी बातों में ♥♥ इतनी महोब्बत बिखेर दूंगा इन हवाओं में, कि जब ये हवायें भी तुम्हारे कानो से टकरायेगी ♥♥ तो तुम्हे एक ही आवाज़ सुनाई देगी, जानेमन..... ♥♥

Kya Tune Bhi Kabhi | Infinite Love

चित्र
मेरे हर ख्याल में तू है, क्या तुझे भी कभी मेरे ख्याल ने सताया होगा, मेरे हर ख्वाब में तू है, क्या तूने भी कभी मुझे तेरी याद में पाया होगा ♥♥ जान भी तू है और ज़िन्दगी भी तू ही, क्या तूने भी कभी मुझे अपनाया होगा, तेरे ख़्वाबों की सारी दुनिया मेरी आँखों में है, क्या तूने भी कभी अपनी आँखों में मेरा ख्वाब सजाया होगा ♥♥

Teri Hasee | Infinite Love

चित्र
तेरे लबों की हँसी कभी कम ना हो , चाहे अगर तेरे साथ हम ना हो , सारी खुशियाँ जलाकर तेरी ज़िन्दगी में रौशनी की है , दुआ है रब से कि तेरी ज़िन्दगी में अब कोई ग़म ना हो ♥♥

Zindagi | In Search of Life

चित्र
ऐ खुदा ये क्या चल रहा है तेरे संसार में , ज़िन्दगी ढूँढने चला था मैं और यहाँ तो महोब्बत भी बिकती है बाज़ार में |

क्या लौट आओगी तुम | Infinite Love

चित्र
क्या फिर कभी लौट आओगी तुम, कुछ मेरी सुनोगी और कुछ अपनी सुनाओगी तुम, पूछोगी नहीं कि कैसा हूँ मैं, क्या बिना कुछ कहे ही चली जाओगी तुम ♥♥ दिल पे हाथ रख कर, क्या एक बात सच-सच बताओगी तुम, प्यार छिपाना तो तुमने सीख लिया है, मगर दिल से मेरी यादों को कैसे मिटाओगी तुम ♥♥

Tere Ho Naa Sake | Lost Love

चित्र
खुद को खोकर भी तेरे हो ना सके , ज़िन्दगी मुझपे हँसती रही और हम रो भी ना सके ♥♥

Teri Khamoshi Ko | Infinite Love

चित्र
तेरी ख़ामोशी को मैं करीब से सुनना चाहता हूँ , बस एक बार जान निकलने से पहले , मैं मेरी जान से मिलना चाहता हूँ ♥♥

Tu Hai | Soulmate

चित्र
ज़िन्दगी में अब ना कोई ग़म है, तू जो मेरा हमदम है ♥♥ हवायें फिर से महकने लगी है, इस खुशबू का एहसास जो तू है, दिल भी अब तनहा नहीं है, मेरे दिल के पास जो तू है ♥♥ लब फिर से गुनगुनाने लगे है, मेरे अलफ़ाज़ जो तू है, हँसी फिर लौट आयी है लबों पे, मेरी मुस्कराहट जो तू है ♥♥

Tere Dil Mein | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी अगर दर्द ही है , तो हर दर्द को सहेंगे , चुप रहना ही अगर महोब्बत है , तो किसी से कुछ ना कहेंगे , कभी कोशिश करके देखना तू मुझे भूल जाने की , नफ़रत बनकर ही सही , अब तो हम तेरे दिल में ही रहेंगे ♥♥

Meri Udaasi Ki Vajah | Infinite Love

चित्र
हर दर्द को सहना सीख लिया , मुश्किल था मगर तनहा जीना सीख लिया , जब कोई पूछता है मुझसे मेरी उदासी की वजह , दिल तो बोल उठता है मगर , लबों ने चुप रहना सीख लिया ♥♥