संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नींद | Unrequited LOVE

चित्र
नींद को बुलाया तो तुम्हारी याद चली आई , मेरे हिस्से में ना तुम आई और ना नींद आई ।

नशा | रोमांटिक शायरी

चित्र
तेरी थोड़ी सी पलकें झुका दे , तेरी उँगलियों को मेरी उँगलियों से मिला दे , तेरी जुल्फ़ें मेरे काँधे पर फैला दे , जो नशा तेरी आँखों में है तेरे होंठों से पिला दे   ♥♥

मेहबूब | एकतरफा प्यार

चित्र
ये कौन है जो बिना रुके मेरी ओर आ रहा है , मेरी नज़र में कैद है जो मुझसे ही नज़रे छिपा रहा है   ♥♥ छुप-छुप  कर मोहब्बत की है जिसने , सरेआम आँखों के इशारों में बुला रहा है ,

तलब | हिंदी शायरी

चित्र
तुझसे इश्क की तलब कभी गयी ही नहीं , सब कुछ छोड़ दिया , मगर तेरी यादें मुझसे अलग हुयी ही नहीं ♥♥

मोहब्बत | ROCKSTAR 2011

चित्र
इक उम्र तुझे दी है , मेरे हिस्से में तो तेरी इक याद भी नहीं , हर शाम निकलता हूँ घर से तन्हाइयों से मिलने , तक़दीर में शायद तेरी-मेरी मुलाक़ात ही नहीं ,

कहानियाँ | Hindi Love Shayari

चित्र
वो बेख़बर है मेरी मौजूदगी से भी , शायद उसे इश्क़ में कोई मलाल नहीं , सारे जवाब उसने ख़ुद ही सोच लिए , उसके होंठों पे अब कोई सवाल नहीं , आँखों में काज़ल भी है और पलकें झुकी भी है मगर उसकी नज़र में अब वो कमाल नहीं , दिल पिघलता ही नहीं उसकी अदाओं से अब , उसकी साँसों में अब वो उबाल नहीं , मैं हूँ कि उसकी कहानियाँ लिए बैठा हूँ , उसके जहन में तो मेरा एक ख्याल भी नहीं |

नाभि | रोमांटिक शायरी

चित्र
तेरी कमर को छूती लटे तेरे चेहरे को ताक रही थी , जैसे तेरी नाभि से वो चाँद की दूरी नाप रही थी   ♥♥

तक़दीर | Hindi Poems

चित्र
दिल को अब कैसे करार मिले , तेरा इश्क मिले या तेरा इंतज़ार मिले , मेरी आँखों की तक़दीर भी तेरे हाथों में है , इन्हें अश्क़ मिले या तेरा दीदार मिले    ♥♥