संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जां | HiNDI shayari

चित्र
मेरे सामने तेरा यूँ आना हुआ , मेरे दिल का जां से जाना हुआ   ♥♥

हिज्र | Unrequited LOVE

चित्र
एक उम्र की दूरी है , एक पल में मिटानी है , जो बातें कहनी थी तुमसे , वो अब ख़ुद से भी छुपानी है , इक रात ही काटी है हिज्र में , अभी एक उम्र बितानी है , एक लम्हा मोहब्बत का ना मिला , उनकी मोहब्बत फ़क़त जुबानी है , मोहब्बत हमेशा जिंदा रहेगी , बस ये ज़िंदगी फ़ानी है  ♥♥

नाउम्मीद इश्क़ | Unrequited LOVE

चित्र
सोचा था कि तेरा बादलों के पार तक पीछा करूँ , तेरा कई जन्मों तक इंतज़ार करूँ , चाँद की परछाई में तेरा दीदार करूँ , तुझे कुछ भी कहने से डरूं , तुझे छूने की तड़प में मरूं , तेरी यादों को अपनी बाहों में भरूँ , नाउम्मीद इश्क़ से इश्क़ की उम्मीद करूँ ,

क़ातिल नज़र | Unrequited LOVE

चित्र
उसकी आँखों में डूब कर मर जाना मुश्किल नहीं था , उसके पास क़ातिल नज़र तो थी मगर दिल नहीं था |

दिल की बस्ती | Unrequited LOVE

चित्र
एक पल में दिल की बस्ती उजड़ गयी , वो हुस्न में लिपटा कोई सैलाब था |

शब्-ए-माहताब | Eternal LOVE

चित्र
उसका हुस्न जैसे शब्-ए-माहताब है , मेरे होंठ प्याला और उसकी साँसे शराब है ♥♥