संदेश

जून, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बारिश | Eternal Love

चित्र
बारिश की आहट सुनकर , आज हवायें भी झूम रही थी , महसूस किया है उस एहसास को , जब हर बूँद ज़मी को चूम रही थी ♥♥ image source

Lafz | Hopeless

चित्र
तो आखिर तुम मेरे करीब नहीं आओगे , यूँ नज़रों से छूकर ही गुज़र जाओगे , कभी महसूस करना मेरे लफ़्ज़ों की तड़प को , अगर पत्थर हो तो भी पिघल जाओगे ♥♥

Ishq | Eternal Love

चित्र
भला जिस्म से कहाँ प्यार होता है , रूह से जुड़ो जहाँ इश्क़ गुलज़ार होता है , कुछ पल तो गुज़ारों इश्क़ में यारो , भला इश्क़ भी कहाँ बार-बार होता है ♥♥

Baarish | Infinite Love

चित्र
वक़्त ने ज़ख्मो को भरकर जो ये ठंडी हवा दी , बारिश ने आज भिगोकर फिर दिल में आग लगा दी ♥♥

Mahobbat | Hopeless

चित्र
कह दे तू दिल की बात , कि तेरे दिल को करार मिल जाये , इतनी महोब्बत कर खुद से , कि तुझे ज़िन्दगी के हर हिस्से में प्यार मिल जाये  ♥♥

Zindagi | Infinite Love

चित्र
कोई जी रहा है तेरी ख़ातिर , और तुझे तो ये खबर ही नहीं , ज़िन्दगी बीत गयी मेरी महोब्बत में , और तुझ पे तो इश्क का कोई असर ही नहीं ♥♥

ऐतबार | Infinite Love

चित्र
महोब्बत कर या ना कर , मगर मेरी महोब्बत पे ऐतबार तो कर , मैं वापस लौटूं या ना लौटूं, मगर मेरा थोड़ा इंतज़ार तो कर   ♥♥ नफ़रतें तू लाख कर मुझसे मगर , थोड़ा  मुझसे प्यार भी तो कर ,

Teri Rooh | Infinite Love

चित्र
तेरी बाहों की गरमी में पिघल जाऊं मैं , तुझसे इस तरह लिपटूं कि तेरी हर सांस में खुद को पाऊं मैं , अगर तू इश्क़ सी जले तो तुझमें जल जाऊं मैं , तुझमें इस तरह सिमटूं कि तेरी रूह से मिल जाऊं मैं   ♥♥

Aehsaas | Infinite Love

चित्र
दुनिया में महोब्बत जैसा कोई एहसास नहीं , धड़कनें भी चल रही मगर जीने की कोई आस नहीं ♥♥

Adhura | Hopeless

चित्र
जुदा होकर भी तेरा कुछ हिस्सा मुझमें ही रह गया , पूरा होने चला था मैं और अधूरा ही रह गया  ♥♥

Tera Chehra | Infinite Love

चित्र
तेरा चेहरा जो आज मैंने चाँद में देखा है , कहीं गुज़र ना जाये ये पल मैंने रात को रोक रखा है   ♥♥

Alfaaz | Infinite Love

चित्र
जो तुम पढ़ सको वो किताब हो जाऊँगा मैं , जो हमेशा तेरे होंठो पे रहे वो अल्फ़ाज़ हो जाऊँगा मैं    ♥♥

Tum Ho | Infinite Love

चित्र
मेरे दिल में जो दबे है , वो जज़्बात तुम हो , जो बातें ज़माने से छुपा रखी है , वो बात तुम हो ♥♥ जिस दर्द से में निकल ना सका , वो हालात तुम हो , जब ख्वाबों में कभी मेरी पलकें भीगती है , वो याद तुम हो ♥♥  

Tera Chehra | Infinite Love

चित्र
दिल मेरा अब मेरी कहाँ मानता है , सिर्फ तेरा ही तो चेहरा है जिसे ये जानता है , ज़िन्दगी को जरुरत है साँसों की , मगर आज भी दुआओं में ये सिर्फ तुझे मांगता है ♥♥

Intzaar | Infinite Love

चित्र
जब कभी मैं तेरी बीती बातें याद करता हूँ , जैसे इस मुर्दा जिस्म में मैं सांस भरता हूँ , मालूम है तेरा लौट आना अब मुमकिन नहीं , मगर आज भी हर राह पे मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ   ♥♥