संदेश

2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Khamoshi | Hindi Poetry

चित्र
हर लफ्ज़ में मैंने तेरा नाम छिपा रखा है , इस ख़ामोशी में मैंने एक शोर दबा रखा है ♥♥ आगाज़-ए-इश्क़ में जोर बहुत है , इन खामोशियों में शोर बहुत है ♥♥ माना कि तेरी हँसी दर्द छुपाने में माहिर है , मगर तेरी नज़रों से सब कुछ ज़ाहिर है ♥♥

Chaand | Infinite Love

चित्र
जुल्फ़ों की अब बात नहीं होती , आँखों की काज़ल से मुलाक़ात नहीं होती , फीका हो गया है इश्क़ का रंग भी अब , चाँद निकलता है मगर अब वो रात नहीं होती  ♥♥

Yaad | Infinite Love

चित्र
कोई तो वजह है जो मुझे तेरी ओर खींचती है , यूँ ही नहीं मेरी पलकें तेरी याद में भीगती है ♥♥ ख़्वाब टूट भी जाये तो अब ग़म नहीं होता , मगर इश्क़ का ये असर कम नहीं होता ♥♥

Teri Sadaayen | Infinite Love

चित्र
मेरी तन्हाइयों को , तेरी सदाएं मिल जाये , जिस दुआ से जुड़ा हो नाम तेरा , मुझे वो सारी दुआएं मिल जायें, सुकून दे जो दिल को , मुझे वो तेरी अदाएं मिल जाये , जिन नज़रों तक है तलाश मेरी , मुझे वो तेरी निगाहें मिल जायें , तुझसे ही मुक़म्मल हो इश्क मेरा , मुझे तेरी वफाएं मिल जाये ♥♥

IshQ | Infinite Love

चित्र
ख़्वाब टूट भी जाये तो अब ग़म नहीं होता , मगर इश्क़ का ये असर कम नहीं होता   ♥♥

Rooh | Infinite Love

चित्र
डायरी में छिपा रखे थे कुछ लम्हें इश्क के , ज़रा सी हवा ने क्या छुआ सारी यादें बिखर गयी ♥♥ गले से तो सभी लगाते हैं , कोई रूह से लगा ले तो बात बने ♥♥

Tum Chaand | Infinite Love

चित्र
जैसे इश्क़ पहुँचा है दिल तक , तुम भी रूह में उतर जाओ , मैं सम्भालूं जुल्फें तुम्हारी , तुम खुशबू सी साँसों में बिखर जाओ ♥♥ सुकून कहाँ अब दिल को , चाहे अब जिधर जाओ , मेरी ख्वाबों के आसमां में , तुम चाँद सी निकल आओ ♥♥

Khamoshi | Infinite Love

चित्र
नज़रों से जो ज़ाहिर है उसे छुपाये कैसे , इस ख़ामोशी को लफ्ज़ों में बताये कैसे  ♥♥ तेरी नज़रों ने दिल को कुछ इस कदर छुआ , तेरे इश्क़ में हर लम्हा मैं बेसब्र हुआ  ♥♥ जो बात अधूरी ही रह गयी थी उस रात में , वो रात आज भी अधूरी है तेरी याद में  ♥♥

Janib | Eternal Love

चित्र
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सा है , मगर क्यों ये इश्क़ बेजुबान सा है , हर रोज़ बढ़ते है कदम तेरी ज़ानिब , ये इश्क़ जैसे कोई मुक़ाम सा है ♥♥ ज़ानिब - towards

Nishan | Infinite Love

चित्र
महोब्बत की कहानी में तेरा नाम जोड़ आया हूँ , दरख़्त-ए-राह पे मैं इश्क़ के निशान छोड़ आया हूँ ♥♥ दरख़्त-ए-राह -  tree on the way

Intzaar | Infinite Love

चित्र
काश तेरे दिल तक भी पहुँच जाये , जो जज़्बात मैंने कागज़ पे है लिखे , जो इंतज़ार मेरी आँखों में है , कभी तेरी आँखों में भी वो इंतज़ार दिखे ♥♥

Mitti | Hopeless

चित्र
मिट्टी से जो बने है ख़्वाब भी मिट्टी ही होने हैं , तेरी नादानियों के आगे ये जज़्बात खिलौने हैं |

Dosti | Hindi Poetry

चित्र
रेडियो पे बजते गाने , संग वही कुछ दोस्त पुराने , आधा भरा वो ग्लास , और प्लेट में कुछ मूंगफली के दाने ।

Khamoshi | Infinite Love

चित्र
तन्हाई में तेरी याद जब मेरी रूह को चूमती है , मेरी ख़ामोशी दिल में कोई अँधेरा कोना ढूँढती है   ♥♥

Wajood | Hindi Poetry

चित्र
नज़रो से जो ज़ाहिर है , उसे लबों तक तो आने दो , मेरी वजूद ढूँढती ज़िन्दगी को , तेरे दिल में घर बनाने दो ♥♥ जो सवाल दिल में दबे है , उन्हें सवाल ही रह जाने दो ,

Dil | Infinite Love

चित्र
मेरे ख़्वाबों के आसमां को , तेरे दिल की ज़मीं मिल जाये , मेरी सूखती साँसों को , तेरी साँसों की नमी मिल जाये ♥♥

Teri Rooh | Infinite Love

चित्र
तेरी आँखों से होकर तेरी धड़कनों को छूना है , तेरी साँसों के रास्ते तेरी रूह तक पहुँचना है ♥♥ Keyword Tags - Hindi, Hindi Shayari, Sad Shayari,  Love Shayari, Romantic Shayari, Hindi Poetry,  हिंदी शायरी, रोमांटिक शायरी, शायरी  

रूख़ से | Hindi Poetry

चित्र
रूख़ से ज़रा अपने ये परदा हटा दो , मेरी ख्वाहिशों के आसमां को चाँद से मिला दो ♥♥

Intzaar | Infinite Love

चित्र
तुझसे नफ़रत करने की वजहें हज़ार थी , फिर भी मेरी हर सांस तुझे पाने को बेकरार थी , कर लिया था किनारा हर शख्स और हर आरज़ू से इस तरह , कि तू ही मेरी इन्तहां और सिर्फ तू ही इंतज़ार थी ♥♥

Zindagi | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी बंद मुठ्टी और इश्क़ जैसे रेत है , तेरी जुल्फों की उलझनों में मेरी साँसे कैद है ♥♥

Alfaaz | Infinite Love

चित्र
मेरे कुछ अल्फ़ाज़ अपनी जुबां पे रख लो , मेरे इन जज़्बातों को अपने आँचल से ढक लो ♥♥

मेहँदी | Infinite Love

चित्र
जो ना करना था तेरे इश्क़ में वो भी कर गया , मेहँदी तेरे हाथों में लगी थी और रंग मुझपे चढ़ गया ♥♥

Teri Julf | Infinite Love

चित्र
ना जाने ये दिल की कैसी खुदगर्ज़ी है , ज़िन्दगी जैसे तेरी ज़ुल्फ में उलझी है ♥♥

Roshni | Happy Diwali

चित्र
कहीं रह ना जाये अँधेरा कोई , कि वो ख़ुद जल रहे हैं , कुछ लोग दूसरों को रौशनी देकर , ख़ुद अंधेरों में पल रहे हैं | Wishing you all a very happy and prosperous Diwali  ♥♥

Khwaab | Hopeless

चित्र
ख्वाहिशों का बोझ अब उठाया नहीं जाता , चीखतें इन ख़्वाबों को अब जलाया नहीं जाता , पूछता हूँ पता मंज़िलों का खुद से , जाना बहुत दूर है , मगर अब कदम उठाया नहीं जाता ।

Tere Dil | Infinite Love

चित्र
झांक कर देखना तेरे दिल में कभी तू , तेरे दिल की गलियों से मैं हर शाम गुजरता हूँ ♥♥

Chaand Ka Noor | Infinite Love

चित्र
चाँद का नूर भी तेरे सामने फीका है , जब से तेरे मेहँदी लगे हाथों को मैंने देखा है ♥♥

Tera Noor | Sharad Poonam

चित्र
रौशनी में डूबा , आसमां से आज चाँद बरसेगा , उस बिखरी चाँदनी में , तेरा नूर झलकेगा ♥♥ तेरे एहसास को महसूस कर , दिल आज फिर धड़केगा , तेरी यादों को छूकर , ये इश्क़ आज और भड़केगा ♥♥ Keyword Tags - Hindi Poetry, Hindi love Shayari, Hindi Sad Poetry, Romantic Poetry, Tum Bin 2, Shayari, 2 lines shayari, शायरी, हिंदी शायरी, कविता, इश्क, तुम बिन, रोमांटिक शायरी 

Tera Wajood | Hindi Poetry

चित्र
तेरी रूह को जो छाँव दे , मैं वो पनाह बनूँ ♥♥ तेरा वजूद मेरे खोने से है , तो मैं खुद को तबाह करूँ ♥♥ तेरी रूह जब छुए इश्क़ को , मैं उस लम्हें का गवाह बनूँ ♥♥ जिन आँखों को नसीब हो नज़दीकियां तेरी , मैं वो निगाह बनूँ ♥♥ Keyword Tags - Ae Dil Hai Mushkil, Ae Dil Hai Mushkil Poetry, रोमांटिक शायरी, Hindi Shayari, Hindi Poems, Hindi Sad Poetry, Sad Poetry, Hindi Love Shayari, Romantic Shayari In Hindi