Khamoshi | Hindi Poetry
हर लफ्ज़ में मैंने तेरा नाम छिपा रखा है , इस ख़ामोशी में मैंने एक शोर दबा रखा है ♥♥ आगाज़-ए-इश्क़ में जोर बहुत है , इन खामोशियों में शोर बहुत है ♥♥ माना कि तेरी हँसी दर्द छुपाने में माहिर है , मगर तेरी नज़रों से सब कुछ ज़ाहिर है ♥♥