संदेश

मार्च, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Manzil | Hopeless

चित्र
मंज़िल सामने ही थी कि रास्ते जुदा हो गये , ढूँढा तुझे हर कहीं मगर तुम भी इश्क़ में खुदा हो गये ♥♥

Judaai | Love Poems

चित्र
महोब्बत तुझसे बेइंतहा की है, तेरे भी इश्क़ में थोड़ी सी तो सच्चाई थी, तनहा नहीं था राह-ए-इश्क़ में कभी, आग इश्क़ की तूने भी तो दिल में लगायी थी ♥♥ मुस्करा जाते थे लब तुझे देखकर, तू भी तो मुझे देखकर मुस्कुराई थी,

Tujhse Ishq | Infinite Love

चित्र
तुझसे इश्क़ किया तो मालूम हुआ , किसी के लिये रोना क्या होता है , तुझसे इश्क़ किया तो मालूम हुआ , किसी की याद में खुद को खोना क्या होता है , चाहा जिसे बेइंतहा ज़िन्दगी भर , उसका ना होकर भी दुनिया में होना क्या होता है ♥♥

Tera Ishq | Infinite Love

चित्र
आज भी रंग तेरे इश्क का सर से उतरा नहीं है , एक लम्हा भी तुझे याद किये बिना गुज़रा नहीं है  ♥♥

Do Kinaare | Lovelorn

चित्र
महोब्बत के रास्ते अक्सर लोग अकेले ही चलते हैं , अब दो किनारे किसी नदियां के कहाँ मिलते हैं |

Teri Hasee | Infinite Love

चित्र
मैं ना रहूँ कभी , तो तू कभी रोना मत , मैं तेरी हँसी के लिये जीया हूँ , तू इसे कभी खोना मत , तनहा जीया हूँ तेरी याद में उम्र भर , तू मेरी याद में कभी तनहा होना मत ♥♥

Tera Naam | Infinite Love

चित्र
दिल की दीवारों पर कहीं तेरा नाम लिखा है , आज फिर तेरा चेहरा मुझे चाँद में दिखा है ♥♥ इंतज़ार है मुझे वो सवेरा होने का , मेरी बाहों में तेरे होने का ♥♥ कैसे कह दूँ कि मुझे ज़िन्दगी से कोई ग़म है , तू जो हो साथ मेरे तो जीने के लिये ये ज़िन्दगी भी कम है ♥♥

काज़ल | Infinite Love

चित्र
आज देखा जो मैंने तेरी आँखों में काज़ल , मुझ पर फिर बरस रहे हैं महोब्बत के बादल ♥♥

सफ़र में | Hopeless

चित्र
तुझे पाने आये थे इस शहर में, खुद को खोकर लौटे हैं इस सफ़र में ♥♥ हदें क्या पार हुयी महोब्बत में तेरी, तेरी यादों में गुज़र रही है ज़िन्दगी मेरी ♥♥ कसर रह ना जाये कोई महोब्बत में बाकी , जितना तुझे चाहूँ उतना ही है नाकाफ़ी  ♥♥

Ye Zindagi | Infinite Love

चित्र
बंज़र सी मेरे दिल की ज़मी , तेरी भीगी साँसों को तरसती रही , इंतज़ार किया मैंने तेरा बारिशों सा , मगर सिर्फ आँखें ही बरसती रही ♥♥ मंज़िल तो सिर्फ तू ही है , बस ये राहें बदलती रही , लाख छुपाया ज़माने से मगर , ये महोब्वत मेरे लफ़्ज़ों में झलकती रही ♥♥

Teri Rooh | Infinite Love

चित्र
कभी तेरे लब मेरे लबों को छु जाये , मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये , ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जाये , मेरे तड़पते ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जाये , मिटा कर फ़ासलें दरमियान इन जज़्बातों में खो जाये , कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जाये ♥♥

Ye Duniya | Hopeless

चित्र
मुझे क्या खबर थी कि ये दुनिया ऐसी है , इंसानो को देखकर सोच बैठा कि इंसानो जैसी है ।

Ye Aehsaas | Infinite Love

चित्र
तू हर लम्हा मेरे साथ है और मैं तेरे आस-पास भी नहीं , तड़प रहा है तेरे इश्क़ में कोई और तुझे तो ये एहसास भी नहीं ♥♥

Tu Jo Mili | Infinite Love

चित्र
खोया है मेरा जहां हसरतों में, जब से तुझसे आँखें मिली, तेरी साँसों ने जो छुआ जिस्म को मेरे, जैसे हवायें भी मेरे संग चली  ♥♥ तेरे लबों ने जो छुआ नाम मेरा, जैसे मेरे लफ़्ज़ों को आवाज़ मिली,

Tum Nazar | Infinite Love

चित्र
बदल लेता हूँ मैं रास्ता जब आ जाते हो तुम नज़र , तुम्हें कोई तकलीफ़ ना हो शायद मुझे देखकर ♥♥

Teri Chahat | Infinite Love

चित्र
तेरी चाहत में फकीर सा हूँ , जो तेरे हाथों में नहीं मैं उस लकीर सा हूँ ♥♥