संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एतिबार | Ektarfa Pyaar

चित्र
उनकी ख़ामोशी पे इतना एतिबार किया , उनकी ना का भी उम्र भर इंतिज़ार किया ।

ज़ुल्फ़ | Romantic Shayari

चित्र
हवा भी बचकर निकलती है , उनके आरिज़ पे जब ज़ुल्फ़ गिरती है ।

तदबीर | Urdu Couplet

चित्र
मिरे हर ख़्याल की तस्वीर तू है , दिल के ज़ख्मों की तदबीर तू है , लाख दिल को समझाया मगर , मिरे टूटे ख़्वाबों की तकदीर तू है ।

इंतिज़ार | Hindi Poetry

चित्र
उनके घर से निकलने के इंतिज़ार में है , “ मैं ” नहीं मेरा इंतिज़ार तेरे प्यार में है ।

आरिज़ | Urdu Shayari

चित्र
अब बात आगे भी तो कैसे बढ़ाएं , वो पहले अपने आरिज़ से गेसू तो हटाएं ।

वो कौन था | Pyar Shayari

चित्र
उम्र भर साथ रहा मगर कभी छुआ नहीं , वो कौन था जो मेरा होकर भी मेरा हुआ नहीं ।

तसल्ली | Urdu Sher

चित्र
मिरी मुस्कुराहट देखकर उन्होंने तसल्ली कर ली , हमेशा ख़ुश रहना मुहब्बत का सलीका नहीं दोस्त ।

बर्क़-ए-जमाल-ए-यार | Urdu Shayari

चित्र
बर्क़-ए-जमाल- ए-यार  हमसे सहा ना गया , अँधे हो गए मगर देखें बिना रहा ना गया ।

मुस्कुराए | Hindi Poetry

चित्र
कोई भला अब मुस्कुराए भी तो कैसे , जो नहीं है वो नज़र आए भी तो कैसे , जिन्हें याद कर हम हर पल जीये , उन्हें अब भूलकर मर जाए भी तो कैसे ।

तेरी सादगी | Hindi Shayari

चित्र
वो ठंडा पानी और तेरी सादगी गिरती बर्क़ है , शराब और तेरी आँखों में इतना ही फर्क़ है ।

भुलाया नहीं | Sad Shayari

चित्र
शायद भूल थी मेरी , जो तुम्हें भुलाया नहीं , . जो इक उम्र दिल में रहा , वो कभी नज़र आया नहीं ।

उलझाना | Hindi Shayari

चित्र
उन्हें सिर्फ़ बातें बनाना आता है , सिर्फ़ जुल्फ़ों को उलझाना आता है , जिनके दिल में हम सुकूँ तलाशते रहे , उन्हें बस इश्क़ में तड़पाना आता है ।

तन्हाई | Sad Poetry

चित्र
हमनें रास्ते को उलझाए रखा , मंजिल से फासला बनाए रखा , कभी यूँ भी ना चले तिरी ज़ानिब , हमनें तन्हाई से दिल लगाए रखा ।

मौसम | बारिश शायरी

चित्र
कभी तेज हो जाती है तो कभी ठहर जाती है , बारिश और तेरी याद का मौसम एक जैसा है ।

मुहब्बत बूढ़ी | Urdu Poetry

चित्र
चार कदम चली और थक कर सो गई , कच्ची उम्र में मुहब्बत बूढ़ी हो गई ।

रोशनी | Hindi Shayari

चित्र
उसे कहीं रोशनी नहीं मिली , वो दिया ख़ुद ही जलकर मर गया ।

फ़िज़ूल | Sad Shayari

चित्र
ख़ुदा के हर दर पे मिरे सज्दे सारे फ़िज़ूल गए , तुझे तो माँग लिया हम नसीब माँगना भूल गए ।

मैखानों | Adhoora iSHQ

चित्र
थोड़ी तिरी आँखों में थोड़ी मैखानों में गुज़रेगी , मुहब्बत अभी तो सर चढ़ी है धीरे - धीरे उतरेगी ।

तक़रीरें | LOVE Shayari

चित्र
मुस्तक़िल उनसे मेरी तक़रीरें होती रही , ख़ामोशियाँ चीखती रही और आवाज़ें सोती रही ।

बेपरवाही | रोमांटिक शेर

चित्र
इश्क़ में उनकी बेपरवाही इतनी सहनी पड़ी जो बातें महसूस करनी थी वो सारी कहनी पड़ी ।

दीवाना | रोमांटिक शायरी

चित्र
बार-बार छेड़ने का बहाना चाहिए , ज़ुल्फ़ को हवा सा दीवाना चाहिए ।

तजुर्बा | Hindi Poetry

चित्र
तजुर्बा मुहब्बत का मिरे काम नहीं आया , उनकी कहानी में मेरा नाम नहीं आया ।

गाल | रोमांटिक हिंदी शायरी

चित्र
पक्का रंग नहीं था उसके पास , तू उसने अपना गाल रगड़ दिया ।

रंग | Holi

चित्र
मुझमें कितने रंग हैं तेरे , मुझमें ‘ मैं ’ धुंधला सा हूँ ।

तुम्हारा नाम | Hindi Love Shayari

चित्र
तुम्हारा यूँ मुस्कुराहना मिरे बुरे वक़्त में काम आएगा , जब भी चाँद का ज़िक्र होगा तुम्हारा नाम आएगा ।

मिरे कमरे | ROMANTIC Shayari

चित्र
तुम अपनी ख़ुशबू यही छोड़ दो , मिरे कमरे में हवा के सिवा कुछ भी नहीं ।

उदासी | LOVE Shayari

चित्र
मैंने उसकी उदासी माँगी थी , वो मेरी मुस्कुराहट ले गयी ।

तेरी ख़ुश्बू | Romantic Poetry

चित्र
शहर भी बदला मगर हवा नही बदली , तेरी ख़ुश्बू ने साँसों का हर जगह पीछा किया ।

अजनबी | पहला प्यार

चित्र
क़रीब आकर भी वो मुझसे दूर हो रहा है , इक अजनबी के लिए ना जाने क्यों दिल रो रहा है ।

बेहतरीन | LOVE Shayari

चित्र
जिसे मुहब्बत नहीं मिली , उसने फिर मुहब्बत बेहतरीन की ।

ज़िंदा | Hindi Poetry

चित्र
यूँ तो जी रहा हूँ मगर , गले में यादों का फंदा है , मैं जिस पे मर गया , वो मिरे बग़ैर ज़िंदा है ।

आसाँ मौत | अधूरा प्यार

चित्र
जो माँगते थे दुआ आसाँ मौत की , उन्होंने उसे मुस्कुराहतें हुए देख लिया ।

वस्ल | Sad Love Poems

चित्र
तिरे हिज़्र में मर मर के जीये , वस्ल की रात में घुट इंतिज़ार के पीये ।

कर्जा | Hindi Love Shayari

चित्र
ख़्वाबों का कर्जा है मुझ पर , रोज़ नींद को आने नहीं देते ।

खनक | ISHQ Shayari

चित्र
इक चेहरा ख़्याल से गुजरा और आँखों को भनक ना हुई , उसने ख़्वाबों में दस्तक दी और पायल की खनक ना हुई ।

मैखानों | Sad Shayari

चित्र
गुलाब चुभने लगे हैं , अब काँटों से मुहब्बत की जाय , वस्ल होता तो आँखों से पीते , तिरे हिज़्र में मैखानों में पी जाय ।

वादा | Infinite LOVE

चित्र
कोई कैसे माँगे कोई वादा या सुकून तुझसे , तुझे देखकर दिल मुस्कुराहता है क्या काफ़ी नहीं ।

पलकों | Hindi Shayari

चित्र
मैं तुझे अपनी पलकों पे बैठा तो लूँ , तू मुझे कभी अपनी नज़रो से गिरा मत देना ।

बदन | LOVE

चित्र
उसकी मुस्कुराहट ने कितनो के दर्द बाँटे हैं , उसकी ख़ुशबू से फूल के बदन में साँसे हैं ।

मालूम | Romantic Shayari

चित्र
तुम्हें क्या मालूम मोहब्बत क्या है , तुमने कभी उसे मुस्कुराते नहीं देखा ।

तेरे नाम | रोमांटिक शायरी

चित्र
तुझे मेरी कहानी में मुहब्बत लिख दूँ क्या , तेरे नाम के साथ मेरा नाम रख दूँ क्या ।

मुश्किलें | Hindi Best Shayari

चित्र
मुश्किलें मेरी वो बढ़ा देती है , वो हर बात पे थोड़ा मुस्कुरा देती है ।

मेहमाँ | Urdu Poetry

चित्र
शहर का शहर परेशान रहा , कोई अपना मेहमाँ बनकर आया है ।

लहजा | LOVE Shayari

चित्र
फ़क़त पँख नहीं है उसके , मगर लहजा परियों सा है ।

ज़माने | Hindi Poetry

चित्र
वो लोग मुझे चिढ़ाने लगे है , मिरे दिल को तेरा घर बताने लगे है , उन को समझाएं कोई आसां नहीं मुहब्बत , दिल को दिल बनाने में ज़माने लगे है ।

अदब | Romantic Shayari

चित्र
बड़े ही अदब से देखता हूँ मैं उसे , उसकी मुस्कुराहट में ख़ुदा मालूम होता है ।

शहर | Pehla Pyaar

चित्र
वो जो नज़रे झुका के चलती है , सारा शहर उसकी नज़रों में उठना चाहता है ।