संदेश

जनवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Teri Rooh | Infinite Love

चित्र
वो जज़्बात ही क्या जिन्हें जताना पड़े , वो इश्क़ ही क्या जिसे लब्ज़ों में बताना पड़े , इश्क़ तो आख़िर वो एहसास है , कि मैं तेरी रूह भी चूम लूँ और तुझे पता ना पड़े ♥♥ Keyword Tags - 2 Lines Sad Shayari, Best Friend, Broken Heart Poems, Best Love Shayari, Hindi Love Poems, Love Birds, Love Poems, Mera Dil, Romantic Poems, Sad Shayari, Urdu Poetry, True Love

Ye Pyaar Pyaar | Song Lyrics

चित्र
तुझको सोचूँ , तुझको चाहूं , तुझ बिन मैं कहीं रह ना पाऊं , आदत मुझे लगी जो तेरी , तुझ बिन मैं कहीं मर ना जाऊं.. ये प्यार प्यार , ये प्यार प्यार , हुआ जो तुझसे बार-बार ♥♥ Keyword Tags - Hindi New Songs, Hindi Lyrics, New Lyrics, Romantic New Hindi Songs, Hindi Love Song

दिल के जख्म | Heartless

चित्र
अब टूटे ना ये दिल किसी से कि हाथों से ये गुलाब फेंक दे , कोई मेरे दिल के जख्मों पर थोड़ी सी शराब फेंक दे   |

तेरी रूह | Hindi Poetry

चित्र
तेरी साँसों से गुज़रता हुआ , तेरी रूह को छू जाऊं , तेरी बाहों में सिमट कर , सिर्फ तेरा हो जाऊं ♥♥ तेरी जुल्फें संवारूँ , या तेरी जुल्फों में खो जाऊं , तेरी धड़कनो को सुनता रहूँ , और तुझमें सो जाऊं ♥♥ Keyword Tags - Hindi Poems, Hindi Poems On Love, Hindi Sad Poems, Hindi Shayari, Miss You Shayari, Romantic Shayari, Hindi Kavita, Hindi Sad Poetry

साज़िशें | Undefined Love

चित्र
यूँ साज़िशें ना कर नज़रों से , कि दिल तेरे इश्क़ में गुलाम हो जाये , भूला दूँ मैं फिर खुद को भी , तू ही  ज़िन्दगी   और तू ही हसरतें तमाम हो जाये   ♥♥

ऐ ज़िन्दगी | Hopeless

चित्र
क्यों मैं इतना  उदास  हूँ , क्यों मैं खुद से निराश हूँ , ऐ ज़िन्दगी तू क्या जाने टूटते ख्वाबो की चुभन , मैं जिन्दा भी हूँ मगर एक लाश हूँ |

Teri Mahobbat | Hopeless

चित्र
एक पल के लिये दिल को तेरी महोब्बत मिल जाये , चाहे फिर जिस्म से जान उसी वक़्त निकल जाये ♥♥

तेरा इंतज़ार | Infinite Love

चित्र
वो छत पर अपनी जुल्फ़ें सुलझा रही थी , और उसकी अदायें मुझे उसके ख्यालों में उलझा रही थी | ♥♥ कोशिशें बहुत की मगर तेरी यादें कभी कम ना हुई , कोई दिन ऐसा ना होगा जब तेरी याद में आँखें नम ना हुई | ♥♥

Jeene Ki Wajah | Infinite Love

चित्र
ना मंज़िल का पता और ना ही अब मेरा ज़िन्दगी से कोई वास्ता , जीने की वजह तू ही और तू ही हर रास्ता  ♥♥

जन्नत | Infinite love

चित्र
आँखों से उतर कर तू मेरी धड़कन की आवाज़ बन गयी , मेरी रूह से मिलकर तू मेरी हर सांस बन गयी | ♥♥ मेरी जुबां पे तू है और मन्नत भी तू है , मेरा दर्द भी तू है और जन्नत भी तू है | ♥♥

आसमां | Short Hindi Poems

चित्र
जमीं को जलता देख , आसमां भी पिघल गया , बूँद-बूँद गिरता हुआ , वो जमीं से मिल गया । Image Source - Google Images

ऐ मेहबूब | Hindi Poetry

चित्र
जितनी तू मुझसे दूर है उतना ही हमारा इश्क़ जवां है , अब दर्द चाहे कोई भी हो तेरा इश्क़ ही दवा है | ♥♥ हर सांस में मौजूद है तेरी याद ऐ मेहबूब , रात गुज़र जाती है मगर ख्वाब पूरे नही होते | ♥♥ तू ज़िन्दगी में ना सही   मगर आज भी तुझसे उतना ही प्यार है , तू साथ रहे या ना रहे मगर तू दिल में हमेशा बरकरार है | ♥♥ Keyword Tag - Hindi Poetry, Hindi Shayari, Best Shayari, 2 Lines Hindi Shayari, Hindi Poetry On Love, Hindi Poetry On Life, Sad Shayari in Hindi, Romantic Shayari, Hindi Poe ms On L ove

तेरा इश्क़ | Infinite Love

चित्र
आशिकों को आशिक़ी का मज़ा मिल जाये , मुझे भी तेरे इश्क़ में मरने की सज़ा मिल जाये | ♥♥ तेरा इश्क़ ही अब मेरी पहचान है , सब को तो पता है सिर्फ एक तू ही अनजान है  | ♥♥

Tera Intzaar | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी तू ही और मेरा सबकुछ तुझपे ही निसार है , साँसों को ज़िन्दगी का और मुझे सिर्फ तेरा इंतज़ार है ♥♥

Tere Khwaabon Mein | Infinite Love

चित्र
आज फिर तेरे ख़्वाबों में सोये हैं , आज फिर तेरी याद में खोये हैं , थोड़ा तेरी बातों पे हँसे हैं , तो थोड़ा तेरी जुदाई में रोये हैं ♥♥

Zindagi | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी भी बदल गयी और बदल गया जीने का सलीक़ा , आज भी कुछ नहीं बदला तो बस तुझे चाहने का तरीका ♥♥

Kuch Lamhe | Infinite Love

चित्र
मेरी साँसों से तुझे छू लूँ मैं , तेरी आँखों से इस इश्क़ को पी लूँ मैं , ज़िंदगी भर तो साथ मुमकिन नहीं , कुछ लम्हें तेरी बाहों में जी लूँ मैं ♥♥ Image Source - Google Images

मेरा सुकून | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी अधूरी सी और कुछ ख्वाहिशें भी अधूरी ही रह गयी , आज फिर तेरी यादें मुझे छूकर मेरा सुकून ले गयी ♥♥ Image Source - Google Images

दरिया-ए-इश्क़ | Love Quotes

चित्र
बड़े शौक से चले थे महोब्बत करने ऐ ज़िन्दगी , ना महोब्बत रही और ना ही अब कोई शौक बाकी रहा | ♥♥ तकलीफों में वो दम कहाँ जो मुझे तोड़ देती , ये तो महोब्बत थी अब बिना तोड़े कैसे छोड़ देती | ♥♥

Teri Yaad | Infinite Love

चित्र
आज फिर तेरी यादों ने छुआ है मुझे , आज फिर कुछ इश्क़ सा हुआ है मुझे ♥♥

Zindagi | Hope

चित्र
ना ही ज़िन्दगी से हारा हूँ और ना ही मैं कायर हूँ , तेरा इश्क़ ही मेरा जुनून है और मैं तेरे इश्क़ में शायर हूँ ♥♥

Ishq Ka Rang | Hopeless

चित्र
इश्क का रंग जो उतरा , लहू भी सफ़ेद हो गया , कल जो तूफानों में भी खड़ा था , वो आज टूटकर रेत हो गया |

तेरे करीब | Infinite Love

चित्र
मरहम सी यादों ने , दिल के जख्मों को सहलाया है , तन्हाइयों से गुज़रता हुआ दिल , आज फिर तेरे करीब ले आया है  ♥♥

मखमली एहसास | Infinite Love

चित्र
मैं सर्द हवाओं सा , और मखमली एहसास हो तुम , मैं खुद से भी दूर हूँ , और मेरे दिल के पास हो तुम ♥♥

तेरी याद | Infinite Love

चित्र
सुबह की पहली किरन जैसे, खुशबूं में लिपटी पवन जैसे, बारिश में भीगा हो तन जैसे, बिन साँसों के चल रही हो धड़कन जैसे, तेरी याद में डूबा है मन ऐसे ♥♥