संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साँसों के रास्तें | Infinite LOVE

चित्र
तेरी साँसों के रास्तें तेरे दिल में उतरना है , एक बार हद में रहकर हद से गुज़रना है ♥♥

कभी ऐसा हो | Hindi POETRY

चित्र
कभी ऐसा हो कि चाँद भी ठंडी रात के आगोश में जले , कभी सूरज भी छांव-छांव चले , कभी ख़ुशबू तड़प कर हवा से गले मिले , तब मुझे भी तेरी बाहों में बहकने की सज़ा मिले ♥♥

DARD | Unrequited LOVE

चित्र
दर्द ने कभी जीने ही नहीं दिया ऐ दोस्त , ना उसकी बाहों में जगह मिली और ना ही मौत ।

जनवरी की सर्दी | LOVE POEMS

चित्र
चल इन हवाओं को तेरी ज़ुल्फ़ों की तरफ मोड़ दे , तेरी साँसों से मेरी सांसे जोड़कर तेरे लबों पे सिर्फ ख़ामोशी छोड़ दे , ख़्वाबों की बालकनी से , आसमां से सितारें तोड़ ले , पूनम का चाँद बाहों में भरकर , जनवरी की सर्दी ओढ़ ले   ♥♥

मेरे लफ्ज़ | Hindi Poetry

चित्र
जब तुझे हम कहीं भी दिखाई ना देंगे , मेरे लफ्ज़ मेरे होने की गवाही देंगे  ♥♥