संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Kuch Raatein | Infinite Love

चित्र
कुछ तो छिपा है तेरी इन आँखों में , जो तुम मुझसे कह ना सके इन बातों में , ज़िन्दगी बीत गयी मेरी तुझे चाहने में , कुछ तो रातें तूने भी काटी होंगी मेरी यादो में ♥♥

Dard | Infinite Love

चित्र
हर दर्द से उबरने की कोशिश की है , तुझ बिन हर लम्हा जीने की कोशिश की है , आज लगा की अब जिन्दा नहीं हूँ मैं , जब पहली बार तुझे भूलने की कोशिश की है  ♥♥

Teri Khushboo | Infinite Love

चित्र
कुछ इस तरह एक-दूसरे से लिपट जाये , कि तेरे जिस्म की खुशबू मेरी साँसों में घुल जाये , अब रोक ना तेरे कदमो को मेरी ओर बढ़ने से , चल फिर एक बार इस हसरत-ए-इश्क़ में जल जाये   ♥♥

Tu Sanam | Song Lyrics

चित्र
आ भी जा तू सनम , यूँ ना कर तू सितम , चाहेंगे हम तुझे , उम्र भर हर जन्म  ♥♥ तू जो मिला मुझे , अब नहीं कोई ग़म , धड़कने भी अब चल रही , साथ मेरे जो चल पड़े तेरे कदम ♥♥

ईमान | Faith

चित्र
कोई खरीदता है खुशियाँ अपना पुराना सामान बेचकर , और वो लाये हैं घर खुशियाँ अपना ईमान बेचकर |

Tere Khwaab | Infinite Love

चित्र
अभी नींद से जागे ही थे कि फिर तेरे ख़्वाबों में खो गये , तेरी यादों से दिल लगाकर आज फिर तेरे हो गये ♥♥

Ishq Mein | Infinite Love

चित्र
हम भी तुझसे इश्क़ कर बैठे खुदा की जो रज़ा हुई , गुनाह तो बहुत किये थे मगर सिर्फ इश्क़ में ही सजा हुई |

Teri Hasee | Infinite Love

चित्र
सारी ज़िन्दगी तुझसे इश्क़ करते रहे , ज़िन्दगी से मुंह मोड़ कर तुझपे मरते रहे , सोचा बहुत कि तुझे ये दर्द बयां कर दूं , मगर तेरे लबों से हँसी कम ना हो जाये , हम तो बस इस ख्याल से डरते रहे ♥♥

नज़रें | Hindi Poetry

चित्र
अब तुम भी नज़रें मिला ही लो , फूल इश्क़ के दिल में खिला ही लो , हम तो चाहेंगे तुझे उम्र भर ही , तुम भी इश्क़ में कुछ देर दिल बहला ही लो ♥♥ Keyw ord Tag - Hindi Poetry, Hindi Poems On Love, Hindi Poems On Life, Hindi Shayari, Sad Shayari, Friendship Shayari, Best Shayari On Love, Hindi Sad Shayari, Hindi Sad Poetry, Romantic Shayari, Hindi Romantic

सुकून-ए-दिल | Infinite Love

चित्र
खुद को जो यूँ भूला बैठे , सुकून-ए-दिल गंवा बैठे , अभी तो दर्द से निकले ही थे , कि फिर तुझसे दिल लगा बैठे ♥♥

Tere Ishq Se | Infinite Love

चित्र
आग जो फिर दिल में लगी है , उम्मीदें जो तेरे इश्क़ से जगी है , ख़ामोश थी जो धड़कनें मुद्दतों से , तुझे देखकर फिर साँसे चलने लगी है   ♥♥

हुस्न-ए-इश्क़ | Infinite Love

चित्र
गुनाह ये बार-बार वो हर रोज़ करता है , हर शख़्स इश्क़ की चाह में हर रोज़ मरता है , ना जख्मों से और ना वो मौत से डरता है , जब हुस्न-ए-इश्क़ से यूँ पर्दा गिरता है ♥♥

Tujh Bin | Infinite Love

चित्र
वादें में सारे निभाउंगा , तुझे उम्र भर चाहूँगा , जी लूंगा ज़िन्दगी ख्वाबों में यूँ ही , मगर तेरी यादों से दूर ना जाऊंगा ♥♥ थोड़ी सी जो बची है ज़िन्दगी , वो तेरी यादों के संग ही बिताऊंगा ,