संदेश

अप्रैल, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaise Pehla Pyaar Ho Tum | Undefined Love

चित्र
मैं चूभती धुप हूँ और बहार हो तुम, मैं प्यासा हूँ और बारिश की बौछार हो तुम, मैं होश में हूँ या फिर कोई ख़ुमार हो तुम, क्यों तुझे देखकर लगे की , जैसे पहला प्यार हो तुम ♥♥

Meri Bheegi Aankhein | Lost love

चित्र
उसने मेरा भी प्यार भरा दिल तोड़ दिया, शायद उसे उसके हुस्न पे घमंड था | मेरा दिल उसकी आरज़ू में तड़पता रहा, मगर उसका दिल तो बेरहम था | महोब्बत तो एक खेल ही था उसके लिए, उसके खेल को महोब्बत समझना मेरा कोई भ्रम था |  

Fitrat Mahobbat Ki | Infinite Love

चित्र
फितरत है महोब्बत की जो सुधरती नहीं , प्यास है तेरे इश्क की जो मिटती नहीं  ♥♥

Tu Jo Ab Mera Hai | Love Song

चित्र
तू जो अब मेरा है , हर सांस पे हक़ तेरा है , तू ही तो रौशनी है , तुझ बिन कहाँ सवेरा है   ♥♥ तुझको छूकर सुकून मिला , ढूंढ रहा था मैं खुद को कहीं , तुझे देखा तो मैं तुझ में मिला , तेरी साँसों से भीग जाये रूह मेरी , अब रह ना जाये कोई गिला  ♥♥

Tere Khyaalo Mein | Infinite Love

चित्र
फिर खोया हुआ हूँ तेरे ख्यालो में , तेरी तस्वीर में और कुछ उलझे हुए सवालों में , तुझे ढूँढ़ते हुए कहीं ज़िन्दगी खो सी गयी है , आज फिर मुड़ के देखा है मैंने गुज़रे हुए सालों में ♥♥

Meri Tanhaai | Love Song

चित्र
ढूँढ रहा हूँ तुझे, पर तू ना कहीं मिला, खफ़ा सा हूँ खुद से, दर्द जो तेरी जुदाई से मिला ♥♥ मेरी परछाई भी तू है, मेरी तन्हाई भी तू है, खफ़ा है खुदा भी मुझसे, मेरी खुदाई भी तू है ♥♥ आ तू अब पास आ, मुझे गले से लगा, आग लगी है दिल में, इसे तू इश्क से बुझा ♥♥  

Tujh Bin | Infinite Love

चित्र
अधूरा इश्क, अधूरे ख्वाब ज़िन्दगी अधूरी है, अधूरी बात, अधूरे एहसास तुझ बिन हर सांस अधूरी है  ♥♥

Tujh Mein Jinda Meri Saans Ho | Love Poems

चित्र
तू मेरी बाहों में हो, काश ऐसी भी कोई रात हो , मैं सारी रात तुझे देखता रहूँ, और चांदनी की बरसात हो | मेरे हाथों में तेरा हाथ हो, कुछ हो हमारे बीच, तो बस तेरे मेरे ज़ज्बात हो , मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाये, मेरे जिस्म में भी तेरी सांस हो |  

Kyon Hai Ye Aawarapan | Love Song

चित्र
ऐ ज़िन्दगी कैसे तुझे बतायें , जब इश्क़ रुह को तड़पाये , दुनिया में नहीं है अब इश्क़ और वफायें , ऐ दिल क्यों तू समझ ना पाये | मन का ये सूनापन , सूनी है धड़कन , दिल तेरे इश्क़ में आवारा है , क्यों है ये आवारापन |

Adaayein | Love Quotes

चित्र
मौसम वही है , बस फिजायें बदल गयी , इश्क वही है , बस अदायें बदल गयी |

Tere Ishq Mein Jee Loon | Love Poems

चित्र
तुझे बाहों में भरकर, तेरे हर अक्स को छू लूँ, मेरे लबों से तेरे लबों को जोड़कर, तेरी हर सांस को पी लूँ ♥♥ तेरी हर धड़कन पे हक हो मेरा, तेरी रूह को चूम कर तुझसे महोब्बत कर लूँ, बहुत तरसाया है ज़िन्दगी ने मुझे इश्क की खातिर, अब लगता है की थोडा तेरे इश्क में जी लूँ, और थोडा तेरे इश्क में मर लूँ ♥♥