संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वो कौन था | Pyar Shayari

चित्र
उम्र भर साथ रहा मगर कभी छुआ नहीं , वो कौन था जो मेरा होकर भी मेरा हुआ नहीं ।

तसल्ली | Urdu Sher

चित्र
मिरी मुस्कुराहट देखकर उन्होंने तसल्ली कर ली , हमेशा ख़ुश रहना मुहब्बत का सलीका नहीं दोस्त ।

बर्क़-ए-जमाल-ए-यार | Urdu Shayari

चित्र
बर्क़-ए-जमाल- ए-यार  हमसे सहा ना गया , अँधे हो गए मगर देखें बिना रहा ना गया ।

मुस्कुराए | Hindi Poetry

चित्र
कोई भला अब मुस्कुराए भी तो कैसे , जो नहीं है वो नज़र आए भी तो कैसे , जिन्हें याद कर हम हर पल जीये , उन्हें अब भूलकर मर जाए भी तो कैसे ।

तेरी सादगी | Hindi Shayari

चित्र
वो ठंडा पानी और तेरी सादगी गिरती बर्क़ है , शराब और तेरी आँखों में इतना ही फर्क़ है ।

भुलाया नहीं | Sad Shayari

चित्र
शायद भूल थी मेरी , जो तुम्हें भुलाया नहीं , . जो इक उम्र दिल में रहा , वो कभी नज़र आया नहीं ।

उलझाना | Hindi Shayari

चित्र
उन्हें सिर्फ़ बातें बनाना आता है , सिर्फ़ जुल्फ़ों को उलझाना आता है , जिनके दिल में हम सुकूँ तलाशते रहे , उन्हें बस इश्क़ में तड़पाना आता है ।

तन्हाई | Sad Poetry

चित्र
हमनें रास्ते को उलझाए रखा , मंजिल से फासला बनाए रखा , कभी यूँ भी ना चले तिरी ज़ानिब , हमनें तन्हाई से दिल लगाए रखा ।

मौसम | बारिश शायरी

चित्र
कभी तेज हो जाती है तो कभी ठहर जाती है , बारिश और तेरी याद का मौसम एक जैसा है ।

मुहब्बत बूढ़ी | Urdu Poetry

चित्र
चार कदम चली और थक कर सो गई , कच्ची उम्र में मुहब्बत बूढ़ी हो गई ।