संदेश

मई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sitaaro Mein | Infinite Love

चित्र
टूट कर यही मैं इन हवाओं में बिखर जाऊँगा , अपनी बाहें तू खोल कर रखना , मैं तिनका-तिनका तुझ में सिमट जाऊँगा ♥♥ मर कर भी मैं तुझसे दूर ना जाऊँगा , कभी रात में अपनी खिड़की से झांकना तू , मैं तुझे टूटते सितारों में नज़र आऊंगा ♥♥

Yaari | Eternal Love

चित्र
ये इश्क ही है या फिर ये कोई खुमारी है , आखिर हमारी भी तो दर्द से यारी है ♥♥

Chaand | Undefined Love

चित्र
चाँद भी आज नज़रबंद है , शायद आज उसके घर की खिड़की बंद है ♥♥

Sukoon | Infinite Love

चित्र
ख़वाहिशें नहीं अब मुझे ज़िन्दगी से कोई , बस तू एक बार फिर लौट आ जाये , तेरा हाथ मेरे हाथों में हो , और मुझे सुकून से मौत आ जाये ♥♥

नफ़रतें | untrustworthy

चित्र
सूरतें सब यहां नकली है , नफ़रतें जो दिल में है सर्फ वही असली है ।

Teri Khushboo | Infinite Love

चित्र
तेरे जिस्म की खुशबू मेरी साँसों में भर दे , छू ले मुझे इस तरह कि मुझे फिर ज़िंदा कर दे   ♥♥

Zindagi | Infinite Love

चित्र
ज़िन्दगी में अभी कई काम बाकी है , तू जो हो हासिल अभी वो मुक़ाम बाकी है   ♥♥

Kinaara | Infinite Love

चित्र
डूबे रहे तेरी यादों में उम्र भर , मुझे कोई किनारा ना मिला , महोब्बत तो आज भी कर ले लेकिन , कोई तुझसे प्यारा ना मिला ♥♥

Tere Naina | Infinite Love

चित्र
तेरे नैना मेरे नैनो से लड़ जायें , चल फिर थोड़ा इश्क में बिगड़ जायें , गर हो इज़ाजत तेरी तो कुछ कर जायें , थोड़ा तुझमें जी ले और तुझमें ही मर जायें   ♥♥

बारिशें | Infinite Love

चित्र
तेरी जुल्फों ने जो इश्क की बारिशें की है , दिल ने भी इसमें भीग जाने की ख़वाहिशें की है , जब से देखा है तुझे कहीं खोया रहता हूँ , दिल ने जो फिर तुझसे इश्क फरमाने की साजिशें की है  ♥♥

Sang Tere | Zindagi

चित्र
बेवजह सी हँसी , ये छिपे हुये चेहरे , जितना दर्द से निकलो , जख्म उतने ही गहरे , कोई नहीं रुकता यहाँ , बस हम ही है ठहरे , ज़िन्दगी ये एक सागर सी , हर दर्द जैसे उठती लहरे , धड़कने जुदा है दिल से मेरे , देखों यहाँ कितने है पहरे , उड़ चलूँ कहीं संग मैं तेरे , तोड़ दूँ अब ये जंजीरें | Image Source

मेहंदी | Infinite Love

चित्र
तेरे जिस्म की खुशबू से मिल जाऊं मैं , जो तुझे हो पसंद उन आदतों में ढल जाऊ मैं , जो ना हो मुमकिन अब वो भी कर जाऊं मैं , काश तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं मैं ♥♥

Tujh Mein | Infinite Love

चित्र
होकर जुदा खुद से मैं तुझमें जी रहा , तेरे इश्क़ ने जो छुआ मुझे मैं मुझमें ना रहा  ♥♥

Aakhiri Saans | Infinite Love

चित्र
छू लूँ तुझे कि कोई एहसास हो तुम , कोई नहीं अब सिर्फ दिल के पास हो तुम   ♥♥ जो हर पल छूकर गुज़रे वो ज़ज्बात हो तुम , तड़प रही जो कब से उन धड़कनों की आवाज़ हो तुम ♥♥ सुकून नहीं कहीं जैसे रूह की प्यास हो तुम , जिस्म में जो बची है वो आखिरी सांस हो तुम   ♥♥