Sitaaro Mein | Infinite Love
टूट कर यही मैं इन हवाओं में बिखर जाऊँगा , अपनी बाहें तू खोल कर रखना , मैं तिनका-तिनका तुझ में सिमट जाऊँगा ♥♥ मर कर भी मैं तुझसे दूर ना जाऊँगा , कभी रात में अपनी खिड़की से झांकना तू , मैं तुझे टूटते सितारों में नज़र आऊंगा ♥♥