संदेश

जुलाई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Waada | Infinite Love

चित्र
इस दर्द से अब उबर पाना मुश्किल है , तेरी गली से फिर गुज़र जाना मुश्किल है , वादा था कि तुझे चाहेंगे उम्र भर , इन वादों से अब मुकर जाना मुश्किल है ♥♥

Zindagi | Hopeless

चित्र
हमने तो इश्क़ में सिर्फ वफ़ाएं की है , दर्द में रहकर भी तुझे दुआएं दी है , हर लम्हा बिछड़ रही ज़िन्दगी मुझसे , इश्क़ ने ये कैसी सज़ाएँ दी है ♥♥

Koi Lamhaa | Infinite Love

चित्र
आज फिर तेरा चेहरा इन तन्हाइयों में दिख गया , जैसे कोई लम्हा तेरा नाम फिर दिल पे लिख गया ♥♥

Kinaaro Mein | Hopeless

चित्र
ढूँढते रहे तुझे इन नज़ारो में, तू मिली मुझे तो सिर्फ इशारों में , तुम जो गयी हो, कि अब खुशबू नहीं इन बहारों में ♥♥

Rishtaa | Infinite Love

चित्र
तेरे हर दर्द में , मेरा भी एक हिस्सा हो , तेरी कहानी में , मेरा भी एक किस्सा हो ♥♥ जो तोड़े से भी ना टूटे , कुछ ऐसा रिश्ता हो , जब तुझे मुस्कारते देखूँ , तो लगे जैसे चाँद दिखता हो ♥♥

रिहाई | Hopeless

चित्र
महोब्बत ना सही , मुझे तू तेरी जुदाई दे दे , तड़प रही है रूह कब से , मुझे तू मुझ से रिहाई दे दे ♥♥

Zindagi | Eternal Love

चित्र
तुझसे शुरू और तुझपे ही ख़त्म हो गयी , ज़िन्दगी से ज़्यादा तुझसे महोब्बत हो गयी ♥♥

Dooriyaan | Infinite Love

चित्र
तेरे लबों और मेरे लबों के बीच जो ये दूरी है , ना जाने ये कैसी मज़बूरी है , भला इश्क कहाँ बढ़ता है नज़दीकियों से , इश्क में आखिर ये दूरियाँ भी तो जरुरी है ♥♥

Rooh | Eternal Love

चित्र
छू ले मुझे इस तरह , कि मेरी रूह को खुदा कर दे , अगर पाना तुझे मुमकिन नहीं , तो मेरे जिस्म से जान को जुदा कर दे ♥♥

Tera Naam | Infinite Love

चित्र
भूला नहीं हूँ कुछ भी मैं तेरे चले जाने के बाद भी , तेरी यादें , तेरी बातें और लबों पे सिर्फ तेरा ही नाम है आज भी ♥♥ ज़िन्दगी यूँ ही तेरी यादों में बीता लेंगे , महोब्बत की दिल को अभी और सजा देंगे ♥♥ इस आग को अब आग से बुझाना है , मुझे फिर तेरी यादों से दिल लगाना है ♥♥

Teri Saans | Infinite Love

चित्र
तू मेरी बाहों में हो , काश ऐसी भी कोई रात हो , तेरे होंठ मेरे होंठों को छू जाये , और मेरे जिस्म में भी तेरी सांस हो ♥♥

Dard | Zindagi

चित्र
लफ़्ज़ों में वो दर्द कहाँ , जो दर्द ख़ामोशी में होता है , ज़माने में वो दर्द कहाँ , जो दर्द छिपे अश्कों में होता है  |

Julfe | Infinite Love

चित्र
अपनी जुल्फ़ें ही झटक दे कि भीगना चाहता हूँ मैं , खुद को हार कर भी तुझे जीतना चाहता हूँ मैं ♥♥