तेरे हर दर्द में , मेरा भी एक हिस्सा हो , तेरी कहानी में , मेरा भी एक किस्सा हो ♥♥ जो तोड़े से भी ना टूटे , कुछ ऐसा रिश्ता हो , जब तुझे मुस्कारते देखूँ , तो लगे जैसे चाँद दिखता हो ♥♥
तेरे लबों और मेरे लबों के बीच जो ये दूरी है , ना जाने ये कैसी मज़बूरी है , भला इश्क कहाँ बढ़ता है नज़दीकियों से , इश्क में आखिर ये दूरियाँ भी तो जरुरी है ♥♥
भूला नहीं हूँ कुछ भी मैं तेरे चले जाने के बाद भी , तेरी यादें , तेरी बातें और लबों पे सिर्फ तेरा ही नाम है आज भी ♥♥ ज़िन्दगी यूँ ही तेरी यादों में बीता लेंगे , महोब्बत की दिल को अभी और सजा देंगे ♥♥ इस आग को अब आग से बुझाना है , मुझे फिर तेरी यादों से दिल लगाना है ♥♥