A Love Proposal Poem
♥ भरकर मुझे अपनी बाहों में,
ये दूरियाँ मिटा दे ♥
♥ एक ख्वाब जो मर चूका है,
उसे फिर मेरी पलको पे सजा दे ♥
♥ खोया रहू तेरी जुल्फों में,
वो शाम फिर से लौटा दे ♥
♥ एक बात अधूरी रह गयी है,
ज़िन्दगी की कशमकश में ♥
♥ लौट आ इन सुनी रातों में,
♥ रातें तनहा कटती है,
तू जो दिल में बस्ती है ♥
♥ दिल को तेरे एहसास से ही सुकून है,
मेरी रगों में तेरी यादों का थोडा लहूँ मिला दे ♥
♥ तू ही ज़िन्दगी मेरी और तू ही साया है,
सारी दुनिया भूलकर सिर्फ तुझे अपनाया है ♥
♥ मैं तेरे लिये सारी दुनिया छोड़ आया हूँ,
तू थोड़ी सी तो मुझे अपने दिल में जगह दे ♥
very nice one...
जवाब देंहटाएंapki is kavita ki tareef me meri taraf se ye ek pankti...
" pyari kavita jo dil ko sukun dila de "
very nice poem...
THank you Ashish ji.
हटाएं