Tanha Dil | Love Poems
खुद को भूल गयी हूँ
लेकिन,
हर लम्हें में तुझे
पाया है,
सब कुछ छोड़ आयी हूँ,
सिर्फ तुझे ही
अपनाया है ♥♥
टूट कर चाहा तुझे
उम्र भर,
और तूने ही दिल
दुखाया है,
तेरी हँसी की लिये
जी रही हूँ मैं,
और तूने मुझे हर पल
रुलाया है ♥♥
आज फ़िर तुझे याद कर,
दिल भर आया है,
लाख रोका खुद को मगर,
फिर तनहा दिल तेरे
करीब ले आया है ♥♥
हर पल मैं जिसे याद
करती रही,
उसने ही मुझे हर
लम्हा भुलाया है,
तड़पती रही हर सांस
मेरी,
और तूने मुझे हर पल
सताया है ♥♥
संवारती थी जब आईने
में खुद को,
मुझे तू ही नज़र आया
है,
तनहा आंसू बहते रहे,
मैंने ये दर्द सबसे
छुपाया है,
तेरा इश्क़ शायद नसीब
में नहीं,
फिर भी मैंने हर
लम्हा ये इश्क़ निभाया है ♥♥
वाह!! क्या खूब लिखा है.......
जवाब देंहटाएंशुक्रिया |
हटाएंwah...first time I see a poem written by her :)
जवाब देंहटाएंM.S.very deep lines,superb writing.
हटाएंThank you Shweta :)
हटाएंThank you Vijay :)
हटाएंBeautiful lines! Keep writing! :)
जवाब देंहटाएंThank you Saumy :)
हटाएं