कभी सोचा ना था | Love Poems

♥♥ तेरी आँखों के इशारों ने घायल कर दिया है,
तेरी सादगी ने मुझे तेरा कायल कर दिया है,

कभी सोचा ना था की,
कोई हमें अपनी मुस्कराहट से सुकून देगा,
इस बिखरी ज़िन्दगी को समेटने का फिर जुनून देगा ♥♥

♥♥ खोया ही रहा मैं तेरे ख्यालो में,
हर पल ढूँढा है तुझे ज़िन्दगी के सवालों में,

कभी सोचा ना था की,
इतने पास आकर तू मुझसे दूर हो जाएगी,
ये ज़िन्दगी मुझे गले से लगाकर फिर ठुकरायेगी ♥♥


Writer- MS Mahawar

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar