कभी सोचा ना था | Love Poems
♥♥ तेरी
आँखों के इशारों ने घायल कर दिया है,
तेरी सादगी ने मुझे तेरा कायल कर दिया है,
कभी सोचा ना था की,
कोई हमें अपनी मुस्कराहट से सुकून देगा,
इस बिखरी ज़िन्दगी को समेटने का फिर जुनून देगा ♥♥
♥♥ खोया ही रहा मैं तेरे ख्यालो में,
हर पल ढूँढा है तुझे ज़िन्दगी के सवालों में,
कभी सोचा ना था की,
इतने पास आकर तू मुझसे दूर हो जाएगी,
ये ज़िन्दगी मुझे गले से लगाकर फिर ठुकरायेगी ♥♥
तेरी सादगी ने मुझे तेरा कायल कर दिया है,
कभी सोचा ना था की,
कोई हमें अपनी मुस्कराहट से सुकून देगा,
इस बिखरी ज़िन्दगी को समेटने का फिर जुनून देगा ♥♥
♥♥ खोया ही रहा मैं तेरे ख्यालो में,
हर पल ढूँढा है तुझे ज़िन्दगी के सवालों में,
कभी सोचा ना था की,
इतने पास आकर तू मुझसे दूर हो जाएगी,
ये ज़िन्दगी मुझे गले से लगाकर फिर ठुकरायेगी ♥♥
जवाब देंहटाएं
बहुत खूब
THanks.
हटाएंWow..beautiful !!
जवाब देंहटाएंTHanks.
हटाएंbeautifully penned sir...
जवाब देंहटाएंvery nice poem...
THank you sir..
हटाएं