Tere Deedar Ke Bina | Love Poems


तुम यूँ ही मुस्कुराहती रहो,
मैं अब ना कभी रुलाऊंगा तुम्हे,
तेरे हर जख्म को,
अपनी ठंडी सांसो से सहलाऊंगा मैं  ♥♥

तुम मुझसे यूँ रूठा न करो,
तुम जो रूठ गयी तो कैसे जी पाउँगा मैं,
तुम जो चलो दो पल साथ मेरे,
ये साथ आखिरी साँस तक निभाऊंगा मैं  ♥♥

अब आ भी जाओ तुम पास मेरे,
अब ना कभी तुम्हे सताऊंगा मैं,
जो ख्वाब मिट चुके है दिल के आँगन से,
उने फिर तेरी आँखों में सजाऊंगा मैं  ♥♥

तुम अपने पाँव जमीं पे तो रख दो,
तेरे लिए अपनी पलकें बिछाऊंगा मैं,
तेरा चेहरा मुझे दिन-रात नज़र आता है,
कभी आ भी जाया करो मेरे सामने तुम,
तेरे दीदार के बिना मर ही जाऊंगा मैं  ♥♥



Keyword Tag - Romantic Love Poems, True Love, I Miss You, Best Hindi Poem, Tu Hi Hai Aashique, Sweet Memories, Heartless, Hope, Loneliness

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar