Teri Adhuri Chahat | Love Poems


तेरी मांग का सिन्दूर जो मैं भर ना सका,
वो तेरी अधूरी चाहत जो मैं पूरी कर ना सका  ♥♥

तूने हर लम्हा मेरे बिन तनहा जिया है,
तो मैं भी तेरे बिन ये दर्द जुदाई का सह ना सका  ♥♥

मेरी हर सांस ने सिर्फ तुझसे प्यार किया है,
जब भी जगा हूँ मैं नींद से,
मेरे लबों ने पहले तेरा ही नाम लिया है ♥♥

तेरा चेहरा जिसे देखे बिना मैं रह ना सका,
दिल की वो आखिरी पुकार जो मैं तुझसे कह ना सका  ♥♥

तन्हाई भी दूर कर लेता हूँ तेरी यादों के सहारे,
मगर सच कहूँ तो मैं कहीं भी तेरे बिन रह ना सका  ♥♥



Keyword Tag - Love Poems, Romantic Love Poems, Sad Shayari, Loneliness, Crying In Love, Lost Love, Lost Soul, Main Adhura Jee Rah Hun, True Love

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar