Tujhe Bhoola Naa Sake | Love Poems


♥♥ तुझे पाकर भी हम पा ना सके,
तुझे चाह कर भी हम चाह ना सके,

ज़िन्दगी उन्ही खेलती रही खेल महोब्बत के,
तुझे भूल कर भी हम भूला ना सके ♥♥

♥♥ धड़कन भी खामोश है इस दर्द से तेरे,
तुझे देखे बिना हम मुस्कुरा ना सके,

ज़िन्दगी कहती है की भूल जाऊ इस दर्द को मैं,
मगर चाह कर भी हम तुझे भूला ना सके ♥♥

♥♥ तेरे करीब होकर भी तेरे करीब आ ना सके,
दिल से तेरी यादों को मिटा ना सके,

कैसे भूल जाऊं तुझे मैं, तुझे याद किये बिना,
हम कहीं सुकून भरे लम्हे बिता ना सके ♥♥

♥♥ मेरी साँसों को जरुरत है तेरे इश्क की,
दर्द ये दिल का हम तुझे दिखा ना सके,

तेरे एहसास से सुकून मिलता है दिल को मेरे,
हाल ये दिल का हम तुझे जता ना सके ♥♥

♥♥ तेरे पास होकर भी तेरे पास आ ना सके,
दिल से तेरी यादों को मिटा ना सके ♥♥



Keyword Tag - Sad Love Poems, Romantic Songs, Love, Hope, Loneliness, Best Hindi Love Poems, Love Shayari, True Love Poems

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट