Ae Humnava | Humari Adhuri Kahani
ऐ हमनवा,
थोड़ा प्यार जता दे,
सूखी पड़ी है दिल की जमीं,
थोड़ा इश्क बरसा दे ♥♥
अगर मुश्किल है लब्जों में,
तो आँखों से बता दे,
ढूँढता हूँ मैं तुझे हर कहीं,
मुझे तेरे दिल का पता दे ♥♥
डूबना ही अगर इश्क है,
तो मुझे और डूबा दे,
मगर छूकर तेरे लबों से,
ये दर्द-ए-दिल मिटा दे ♥♥
एक जख्म है दिल में कहीं,
तेरी ठंडी साँसों से सहला दे,
मेरे हर पल में तू है,
मुझे थोड़ी तेरी दिल में जगह दे ♥♥
तनहा ही हूँ तुझ बिन,
मुझे यूँ ना सजा दे,
दो पल शिकवे मिटा दे ज़िन्दगी के,
और तेरा हाथ बढ़ा दे ♥♥
तोड़ दे सारी हदें,
मुझे गले से लगा ले,
मरहम सा है तेरा मुस्कुराहना,
तड़प दिल की मिटा दे ♥♥
ऐ हमनवा,
मुझे अपना बना ले,
बंजारा हूँ इश्क में तेरे,
मुझे तेरी बाहों में पनाह दे ♥♥
soulful :-)
जवाब देंहटाएंTruly romantic and very meaningful lines. You can be a great lyricist. :)
जवाब देंहटाएंTHank you so much Namrata. Thanks a lot for such an inspiring comment :)
हटाएंVery well written!
जवाब देंहटाएंTHanks.
हटाएं