Tu Meri Ho Jati | Unfulfilled Desires
काश तेरी साँसें,
मेरे लबों को छू
जाती,
मेरी बाहों में
सिमट कर,
तू सिर्फ मेरी हो
जाती ♥♥
काश तेरी खुशबूं
में,
मेरी साँसें खो
जाती,
मैं तुझे दिल से
पुकारता,
और तेरी धड़कने
मेरी हो जाती ♥♥
मैं तेरे माथे को
चूमता,
और तेरी पलकें
शर्म से झुक जाती,
मैं तेरी जुल्फें
संवारता,
और तू मुझमें सो
जाती ♥♥
मैं जब आईना भी
देखता,
तो तू ही नज़र आती
मैं सिर्फ तुझे
सुनता,
और तेरे सायें में
ज़िन्दगी गुज़र जाती ♥♥
तू जो होती मेरी
बाहों में,
तो ज़िन्दगी भी
संवर जाती,
मैं तुझे मेरी रूह
मैं बसा लेता,
अगर तू मेरी साँसों
में उतर जाती ♥♥
ज़िन्दगी बड़ी आसान
थी,
अगर तू मेरी हो
जाती,
काश तुझे खोने से
पहले,
ये ज़िन्दगी खो
जाती ♥♥
how soulful MS :-)
जवाब देंहटाएंTHank you so much :)
हटाएंवाह! क्या बात है...बेहद खूबसूरत...
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुक्रिया |
हटाएंKhoobsurat :)
जवाब देंहटाएंShukriya :)
हटाएंLovely dear.. :)
जवाब देंहटाएंi actually liked it.
Thank you so much, Shraddha :)
हटाएंVery nice...
जवाब देंहटाएंTHanks Sir :)
हटाएं