Tujh Bin | Infinite Love


वादें में सारे निभाउंगा,
तुझे उम्र भर चाहूँगा,

जी लूंगा ज़िन्दगी ख्वाबों में यूँ ही,
मगर तेरी यादों से दूर ना जाऊंगा ♥♥

थोड़ी सी जो बची है ज़िन्दगी,
वो तेरी यादों के संग ही बिताऊंगा,

भूला दूंगा मैं खुद को भी,
मगर तुझे ना भूल पाउँगा ♥♥

चाहूँगा तुझे आखिरी सांस तक यूँ ही,
अब ना किसी से दिल लगाउँगा,

रहेगी हँसी मेरे होंठो पे यूँ ही,
ये दर्द अब मैं तुझसे भी छिपाउंगा ♥♥

खुद को तो समझा दिया है,
दिल को कैसे समझाऊंगा,

गुज़ारना मुश्किल है एक पल भी तुझ बिन,
सच कहूँ तो मैं तुझ बिन रह ना पाउँगा ♥♥

Indian Bloggers

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar