Tum Ho | Infinite Love


मेरे दिल में जो दबे है,
वो जज़्बात तुम हो,

जो बातें ज़माने से छुपा रखी है,
वो बात तुम हो ♥♥

जिस दर्द से में निकल ना सका,
वो हालात तुम हो,

जब ख्वाबों में कभी मेरी पलकें भीगती है,
वो याद तुम हो ♥♥ 

सुकून देती है जो तन्हाई मुझे,
वो ख़ामोश रात तुम हो,

जो में दिल में दफ़न ना कर सका,
वो आग तुम हो ♥♥

ज़िंदा होकर भी मैं ज़िंदा नहीं,
मेरी हर सांस तुम हो,

जो छूट कर भी ना छूट सका,
वो साथ तुम हो ♥♥


Indian Bloggers

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar