Tum Ho | Infinite Love
मेरे दिल में जो दबे है,
वो जज़्बात तुम हो,
जो बातें ज़माने से छुपा रखी
है,
वो बात तुम हो ♥♥
जिस दर्द से में निकल ना
सका,
वो हालात तुम हो,
जब ख्वाबों में कभी मेरी
पलकें भीगती है,
वो याद तुम हो ♥♥
सुकून देती है जो तन्हाई
मुझे,
वो ख़ामोश रात तुम हो,
जो में दिल में दफ़न ना कर
सका,
वो आग तुम हो ♥♥
ज़िंदा होकर भी मैं ज़िंदा
नहीं,
मेरी हर सांस तुम हो,
जो छूट कर भी ना छूट सका,
वो साथ तुम हो ♥♥
bahut achha. love it.
जवाब देंहटाएंTHank you :)
हटाएंLovely... I really like the longer poems you write... shows your wonderful ability as a poet MS... Keep it up! :-)
जवाब देंहटाएंTHank you so much, Archana maam :)
हटाएंThanks a lot for your kind words :)