Kinaaro Mein | Hopeless
ढूँढते रहे तुझे इन नज़ारो में,
तू मिली मुझे तो सिर्फ इशारों में,
तू मिली मुझे तो सिर्फ इशारों में,
तुम जो गयी हो,
कि अब खुशबू नहीं इन बहारों में ♥♥
कि अब खुशबू नहीं इन बहारों में ♥♥
बारिशें भी गिरती है,
मगर अब वो सुकून नही इन बौछारों में,
मगर अब वो सुकून नही इन बौछारों में,
आँखें भीगी रही,
ख्वाब टूटकर बिखर गये इन सितारों में ♥♥
ख्वाब टूटकर बिखर गये इन सितारों में ♥♥
कभी डूबते थे दरिया-ए-इश्क़ में बेफिक्र,
आज बैठे रहते है सिर्फ किनारों में ♥♥
आज बैठे रहते है सिर्फ किनारों में
Thank you Purba :)
जवाब देंहटाएंLovely words!
जवाब देंहटाएंThank you :)
हटाएंKeep visiting my blog!