Rishtaa | Infinite Love
तेरे हर दर्द
में,
मेरा भी एक
हिस्सा हो,
तेरी कहानी
में,
मेरा भी एक
किस्सा हो ♥♥
जो तोड़े से
भी ना टूटे,
कुछ ऐसा
रिश्ता हो,
जब तुझे
मुस्कारते देखूँ,
तो लगे जैसे
चाँद दिखता हो ♥♥
कोई लम्हा ही
ऐसा नहीं,
जहाँ दिल
रुकता हो,
साँसे भी
तुझसे चल रही,
जैसे मेरा दिल तुझमें धड़कता हो ♥♥
रूह से तुम
कुछ यूँ मिली हो,
जैसे रब
दिखता हो,
हर एहसास में
तुम हो,
जैसे दिल
तुम्हे ही लिखता हो ♥♥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें