बेसब्र | Unrequited LOVE


कोई उसे देखता है,
उसे ख़बर नहीं है,
मेरी हर नज़र में है वो,
मुझे देखे वो
क्या उसके पास वो नज़र नहीं हैं,

जो उसकी याद के बगैर चला हो,
ऐसा कोई सफ़र नहीं है,
मैं बेसब्र हूँ उसके इंतज़ार में,
क्या उसकी आँखों में कोई मंज़र नहीं,

उसे मांगता हूँ दुआओं में हर जगह,
क्या मुझे भी माँगता है वो,
उसका ख़ुदा कोई और है,
या उसकी दुआओं में असर नहीं है |

पल-पल मरता हूँ उसकी याद में,
क्या उसके पास कोई खंज़र नहीं है |


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar