शाएरी के साथ | Ghazal in Hindi | Hindi Poetry | M S Mahawar


उस दश्त का जो राब्ता है तिश्नगी के साथ

तू ख़ुश रहे दुआ है मगर इक कमी के साथ

 

तुझ से बिछड़ के हम मरे तो जाँ नहीं मगर

फ़िर कर लिए ये फासले और ज़िंदगी के साथ

 

ढूँढ अब शजर पहाड़ परिन्दें हवा कहीं

उकता गया है आदमी अब आदमी के साथ

 

वो सिलसिला अजीब था तन्हाई का मिरी

सबके रहे क़रीब मगर दुश्मनी के साथ

 

प्यार से सुनाना कोई कड़वी बात भी

मुझको खिलाते थे वो नमक चाशनी के साथ

 

हर बात के लिए तू मना लेता है मुझे

है मसअला यही तिरी इस दोस्ती के साथ

 

रोना न धोना झगड़ा न कोई शिकायतें

वो रिश्ता तोड़ भी गया तो सादगी के साथ

 

सब सोचते रहे कि मोहब्बत ही छोड़ दी

पकड़ा गया वो कृष्ण उसी बाँसुरी के साथ

 

गुज़रा जो कोई अपने भी घर फ़िर नहीं गया

है कौनसा ये रिश्ता तिरी उस गली के साथ

 

एक एक याद तेरी पिघलती है बर्फ़ सी

क्या ही मज़ा शराब का है तीरगी के साथ

 

उठकर चला गया वो कहीं और बज़्म से

अच्छा नहीं हुआ ये मिरी शाएरी के साथ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar