Wahi Mera Saahil Hai | Hindi Poetry


आज चाँद मेरे बहुत करीब था,
उस भीड़ में वही एक मुझ को अज़ीज़ था ♥♥

मेरे दिल ने कहा की उसके लबो से,
थोड़ी सांसे पी लूँ मैं,

हर लम्हे ने जो मुझे मौत दी है,
अब एक लम्हे में ये ज़िन्दगी जी लूँ मैं ♥♥

उसकी बिखरी चांदनी ने,
मुझे उसके दिल का पता दिया,

वो जो मुझसे कह ना सका था,
उसकी खामोश नज़रो ने सबकुछ बता दिया ♥♥

आहिस्ता आहिस्ता उसकी जुल्फों की हवाओ ने,
जो इस टूटे दिल को, प्यार की फिर खुशबू दी है,

मैंने ख्वाबो में आज फिर,
उसके कदमो की आहट सुनी है ♥♥

मैं लाख दिल को झूठ कहूँ,
पर वही मेरा आदिल है,

मैं ज़िन्दगी के मझधार मैं खड़ा हूँ,
वही मेरा साहिल है ♥♥


Keyword Tags - Hindi Poems On Love, Hindi Poems On Life, Romantic Poems In Hindi, Hindi Sad Poems, Hindi Shayari, Best Hindi Shayari, Hindi Quotes

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट