Mera Dard Tujhse Hai
♥ मेरा दर्द तुझसे है,
रूह का सुकून तुझसे है ♥
♥ मुझे इश्क तुझसे है,
मेरा जूनून तुझसे है ♥
♥ हर सांस तुझसे है,
जिन्दा होने का एहसास तुझसे है ♥
♥ मेरी नींद तुझसे है,
♥ दिल का धडकना तुझसे है,
रूह का तडपना तुझसे है ♥
♥ सुबह की अंगडाई तुझसे है,
शाम की तन्हाई तुझसे है ♥
♥ मेरी आरज़ू तुझसे है,
मेरा हर अंदाज़ तुझसे है ♥
♥ मेरी ख़ामोशी तुझसे है,
मेरी मदहोशी तुझसे है ♥
♥ मेरा हर अरमान तुझसे है,
मेरी जान तुझसे है ♥
♥ मेरे अश्क तुझसे है,
मेरे लबों पे हसी तुझसे है ♥
♥ मुझे प्यार तुझसे है,
मेरी दिलकशी
तुझसे है ♥
♥ धड़कन का थमना तुझसे है,
सांसो का चलना तुझसे है ♥
♥ मेरे ग़म तुझसे है,
ये जुदाई तुझसे है ♥
♥ मेरा खुदा तुझसे
है,
ये खुदाई तुझसे
है ♥
♥ मेरा वजूद तुझसे है,
हर उम्मीद तुझसे है ♥
♥ कुछ पाना तुझसे है,
सबकुछ खोना तुझसे है ♥
♥ मेरा रब तुझसे है,
मेरा ईमान तुझसे है ♥
♥ मुझे इश्क तुझसे है,
ये इकरार तुझसे है ♥
अच्छा है पर तुम्हारी पिछली कविताओं के मुक़ाबले थोड़ी कम आकर्षक। अगली कविता का इंतज़ार रहेगा। :)
जवाब देंहटाएंधन्यवाद.
हटाएं