Tu Jo Keh De To | Love Poems
तू जो कह दे तो,
तेरे-मेरे कुछ ख्वाब सजा लूँ ♥♥
कोई जगह ना हो दर्द की ज़िन्दगी में मेरे,
मेरे हर अक्स में तुझे बसा लूँ ♥♥
ख़्वाबों के इन झुलतें झूलों में,
कुछ पल तेरे साथ बिता लूँ ♥♥
जिन आँखों में बसी हो तुम,
उन आँखों से नींद चुरा लूँ ♥♥
जिन लम्हों में तुम हो,
उन लम्हों को अपना बना लूँ ♥♥
किस्मत में तू ना हो तो,
मेरी ज़िन्दगी को मिटा दूँ ♥♥
तुझे सांसों से रूह में उतार कर,
मेरे दिल में जगह दूँ ♥♥
तेरे-मेरे कुछ ख्वाब सजा लूँ ♥♥
कोई जगह ना हो दर्द की ज़िन्दगी में मेरे,
मेरे हर अक्स में तुझे बसा लूँ ♥♥
ख़्वाबों के इन झुलतें झूलों में,
कुछ पल तेरे साथ बिता लूँ ♥♥
जिन आँखों में बसी हो तुम,
उन आँखों से नींद चुरा लूँ ♥♥
जिन लम्हों में तुम हो,
उन लम्हों को अपना बना लूँ ♥♥
किस्मत में तू ना हो तो,
मेरी ज़िन्दगी को मिटा दूँ ♥♥
तुझे सांसों से रूह में उतार कर,
मेरे दिल में जगह दूँ ♥♥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें