Tujhse Keh Naa Pau | TUM MILE
तोड़ दूँ सारी बंदिशें,
और तुझसे लिपट जाऊं,
सुन लूँ तेरी धड़कन को,
और तेरी बाहों में सिमट जाऊं |
छू लूँ मेरे लबों से तेरे लबों को,
तेरी हर सांस में घुल जाऊं,
तेरे दिल में उतर कर,
तेरी रूह से मिल जाऊं |
भर लूँ तुझे मेरी बाहों में,
और तेरी जुल्फों को सहलाऊं,
तुझसे प्यार भरी बातें करूँ,
और तेरा दिल बहलाऊं |
क्या मायने है तेरे, मेरे लिये,
तुझसे ये कह ना पाऊं,
बस तुझे सीने से लगाकर,
बिना कुछ कहे ही तेरा हो जाऊं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें