Tu Jo Ab Mera Hai | Love Song


तू जो अब मेरा है,
हर सांस पे हक़ तेरा है,
तू ही तो रौशनी है,
तुझ बिन कहाँ सवेरा है ♥♥

तुझको छूकर सुकून मिला,
ढूंढ रहा था मैं खुद को कहीं,
तुझे देखा तो मैं तुझ में मिला,
तेरी साँसों से भीग जाये रूह मेरी,
अब रह ना जाये कोई गिला ♥♥

तू जो अब मेरा है,
हर दर्द सुकून सा है अब,
मेरी आँखों में जो तेरा चेहरा है,
आ तुझको बाहों में सुला दूं,
तेरा हर ख्वाब अब मेरा है ♥♥

तुझ बिन अधूरा था,
तुझ संग ही तो पूरा हुआ,
तुझसे ही तो साँसे चलने लगी,
जब से मैं तेरा हुआ ♥♥

तू जो अब मेरा है,
तुझ बिन हर जख्म गहरा है,
तू जीने की आरज़ू है,
तुझसे ही तो सवेरा है ♥♥

तेरे कदम जो पड़े है दिल पे मेरे,
दिल भी अब ठहरा है,
तुझसे ही तो ज़िन्दगी है,
तुझ बिन कोई ना मेरा है ♥♥

तू जो अब मेरा है,
हर सांस पे हक़ तेरा है,
तू ही तो रौशनी है,
तुझ बिन कहाँ सवेरा है ♥♥



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar