Tujh Mein Jinda Meri Saans Ho | Love Poems
तू मेरी बाहों में हो,
काश ऐसी भी कोई रात हो,
मैं सारी रात तुझे देखता रहूँ,
और चांदनी की बरसात हो |
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
कुछ हो हमारे बीच,
तो बस तेरे मेरे ज़ज्बात हो,
मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाये,
मेरे जिस्म में भी तेरी सांस हो |
जब भी लगे की तनहा हूँ मैं,
तू ही मेरे साथ हो,
तेरी बिखरी जुल्फों में खो जाऊं,
तू ही मेरी सुबह और तू ही शाम हो |
तेरी आँखों को ख़्वाबों से सज़ा दूँ मैं,
सारी खुशियाँ तेरे पास हो,
मैं अगर अपना वजूद खो भी दूँ,
तो तुझमें जिन्दा मेरी हर सांस हो |
Very romantic ;)
जवाब देंहटाएंThank you for liking :)
हटाएंThanks harshita :) glad you like it.
जवाब देंहटाएंas lovely and romantic as ever... and these falling red petals are doing the trick on the blog-post too, Madhusudan (just got to know your name) :-) Cheers
जवाब देंहटाएंThank you so much :) your words means a lot to me. Thanks for such a inspiring comment.
हटाएं