Meri Tanhaai | Love Song


ढूँढ रहा हूँ तुझे,
पर तू ना कहीं मिला,
खफ़ा सा हूँ खुद से,
दर्द जो तेरी जुदाई से मिला ♥♥

मेरी परछाई भी तू है,
मेरी तन्हाई भी तू है,
खफ़ा है खुदा भी मुझसे,
मेरी खुदाई भी तू है ♥♥

आ तू अब पास आ,
मुझे गले से लगा,
आग लगी है दिल में,
इसे तू इश्क से बुझा ♥♥ 

तू जो दिल के करीब है,
हर पल हसीन है,
तू मेरा नसीब है,
तू ही मेरा यकीन है ♥♥

मेरा इश्क तू है,
तुझसे से ही हैं वफायें,
हर दर्द छोटा सा है तुझ संग,
मेरा सुकून है तेरी अदायें ♥♥

मेरी परछाई भी तू है,
मेरी तन्हाई भी तू है,
लबों की हँसी भी तू है,
दर्द-ए-जुदाई भी तू है ♥♥



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar