Tu Hi Wahi | Love Song
तू ही मेरी ज़मीं,
तू ही तो है आसमां भी,
तू जो नहीं,
दिल में है ये कैसी कमी ♥♥
दिल जिसे ढूँढ रहा,
हर कहीं,
तू ही वही,
तू ही तो है दिल के पास भी ♥♥
तुझसे ही जीयें,
तू ही तो है ज़िन्दगी भी,
तू जो नहीं,
तो दिल तनहा ही सही ♥♥
दिल जिसे मांग रहा,
तू ही तो है वो दिलनशी,
तू ही वही,
तू ही तो है हर ख़ुशी भी ♥♥
तू ही तो है ख्वाब,
तू ही तो है आरज़ू भी,
तुझ बिन अधूरे से हैं,
तू ही तो है हर सांस भी ♥♥
लगता ही नहीं,
दिल तुझ बिन कहीं,
तू ही वही,
तू ही तो है हर एहसास भी ♥♥
तू ही तो है हर एहसास भी ♥♥
This is so heartwarming!
जवाब देंहटाएंTHank you so much :)
हटाएंBeautiful !
जवाब देंहटाएंTHanks :)
हटाएंMelodic!
जवाब देंहटाएंTHanks :)
हटाएंWonderful!!!
जवाब देंहटाएं