Tu Hi Wahi | Love Song


तू ही मेरी ज़मीं,
तू ही तो है आसमां भी,
तू जो नहीं,
दिल में है ये कैसी कमी ♥♥

दिल जिसे ढूँढ रहा,
हर कहीं,
तू ही वही,
तू ही तो है दिल के पास भी ♥♥

तुझसे ही जीयें,
तू ही तो है ज़िन्दगी भी,
तू जो नहीं,
तो दिल तनहा ही सही ♥♥

दिल जिसे मांग रहा,
तू ही तो है वो दिलनशी,
तू ही वही,
तू ही तो है हर ख़ुशी भी ♥♥

तू ही तो है ख्वाब,
तू ही तो है आरज़ू भी,
तुझ बिन अधूरे से हैं,
तू ही तो है हर सांस भी ♥♥

लगता ही नहीं,
दिल तुझ बिन कहीं,
तू ही वही,
तू ही तो है हर एहसास भी ♥♥


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar