Ae Dil Hai Mushkil | Infinite Love


तू ही तो है किनारा,
तू ही तो है साहिल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

आँखों की नमी,
कुछ कह रही,
ख़ामोशी मेरी,
हर दर्द सह रही,

हकीकत में ना सही,
तू ख़्वाबों में आ मिल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

बातें अब मेरी,
तुझपे ही ठहरी,
ज़िन्दगी अधूरी,
साँसे है गहरी,

टूटा हर सितारा,
रात भी दर्द में शामिल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

तुझसे है जुड़ी,
हर सांस भी मेरी,
फिर क्यों ये फासलें,
कैसी ये दूरी,

दिल ने जिसे पुकारा,
तू ही वही मंज़िल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

यादें ये सब जले,
जब शाम ये ढले,
दिल को सुकून मिले,
मिल जा तू अब गले,

मुझे करे इशारा,
निगाहें तेरी कातिल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

दूरी भी ये सही,
मिल जा तू कहीं,
मेरी हर ख़ुशी,
मेरी ना रही,

तू ही मेरी ज़मी,
जुल्फें तेरी बादल,
तेरे बिना गुजारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥

पागल मुझे कर रहा,
तेरी आँखों का काज़ल,
तेरे बिना गुज़ारा,
ऐ दिल है मुश्किल ♥♥


Indian Bloggers

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar