Tera Aehsaas | Infinite Love
तेरी आँखों का काज़ल गहरा हो,
तेरे चेहरे पे जुल्फों का पहरा हो,
तू ही दिखे मुझे हर जगह,
जब भी कभी सवेरा हो ♥♥
तेरी उंगलियाँ छू जाये लबों को मेरे,
दिल भी तेरे एहसास से ठहरा हो,
तेरी हर सांस को जिस्म में भर लूँ मैं,
जैसे तेरी हर सांस पे हक़ मेरा हो ♥♥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें