Tu Hai | Soulmate


ज़िन्दगी में अब ना कोई ग़म है,
तू जो मेरा हमदम है ♥♥

हवायें फिर से महकने लगी है,
इस खुशबू का एहसास जो तू है,
दिल भी अब तनहा नहीं है,
मेरे दिल के पास जो तू है ♥♥

लब फिर से गुनगुनाने लगे है,
मेरे अलफ़ाज़ जो तू है,
हँसी फिर लौट आयी है लबों पे,
मेरी मुस्कराहट जो तू है ♥♥

अब कोई दर्द नहीं है दिल को मेरे,
दिल को राहत जो तू है,
फिर से जीने लगा हूँ तुझे देखकर,
मेरी चाहत जो तू है ♥♥

दिल सुन रहा है तेरी धड़कन को,
मेरी हर बात जो तू है,
महोब्बत हो गयी है ज़िन्दगी से फिर से,
मेरे साथ जो तू है ♥♥


Top post on IndiBlogger.in, the community of Indian Bloggers

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar