Shaam Bhi Khamosh Ho Jayegi | Love Poems


मैं मेरे दिल में तेरी यादों का एक घर बनाऊंगा,
उस घर के हर एक कोने को तेरे एहसास से सजाऊंगा ♥♥

दिल को कभी ना लगे की तनहा हूँ मैं,
मेरी हर एक धड़कन में तेरा ख्याल बसाऊंगा ♥♥

जब भी सतायेंगी तेरी यादें मुझे,
मैं तन्हाइयो के गीत गुनगुनाऊंगा ♥♥

मुस्कुराहने की कोई वजह नहीं है अब ज़िन्दगी में,
मगर तेरी ख़ुशी के लिए मैं दर्द में भी मुस्कुराऊंगा ♥♥

मैं जो इस इश्क की राह पे चल पड़ा हूँ,
अब ना रुकूंगा कहीं बस चलते ही जाऊँगा ♥♥

दर्द में जीना और तुझसे महोब्बत करना फितरत है मेरी,
अब मैं इस दरिया-ए-महोब्बत में डूबता ही जाऊँगा ♥♥

शाम भी खामोश हो जाएगी,
जब मैं मर जाऊंगा,
तुम मुस्कुरा कर भी मुस्कुरा ना पाओगी,
जब मैं ये दुनिया छोड़कर चला जाऊँगा ♥♥



Keyword Tag - Sad Love Poems, True Love, I Miss You, Lost Love, Broken Heart, Loneliness, Love Meter, Alone In Love, Crying In love, Hindi Love Poems

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar