Dil Ke Karib | Love Quotes
तेरे चले जाने के बाद से दिल में जो
ये तड़प है,
सुकून कहीं मिलता ही नहीं बस तू ही हर तरफ है |
सुकून कहीं मिलता ही नहीं बस तू ही हर तरफ है |
♥♥
एक हसरत अब भी बाकी है दिल में कहीं,
दिल भी निकाल कर रख दूंगा तू कभी मुझे मिल तो सही |
दिल भी निकाल कर रख दूंगा तू कभी मुझे मिल तो सही |
♥♥
एक अजनबी ही थी वो,
फिर से अनजान हो गयी,
हर कोई देखता है मुझे तुझमें कहीं,
जैसे तू मेरी पहचान हो गयी |
♥♥
तुझ बिन अधूरा था,
तुझ संग ही तो पूरा हुआ,
तुझसे ही तो साँसे चलने लगी,
जब से मैं तेरा हुआ |
तुझ संग ही तो पूरा हुआ,
तुझसे ही तो साँसे चलने लगी,
जब से मैं तेरा हुआ |
♥♥
क्या यही सबका नसीब होता है,
वो शख्स ही हमसे दूर क्यों हो जाता है,
जो दिल के सबसे करीब होता है |
जो दिल के सबसे करीब होता है |
♥♥
Wah! Bahut khoob!
जवाब देंहटाएंShukriya.
हटाएं