Ye Judaaiyaan | Love Song
तुझसे दूर रह कर,
मैं खुद को खोता रहा,
जितना भी दूर था तुझसे,
तेरा होता रहा,
कैसे कहूं, कैसे सहूँ,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां,
तनहा भी हूँ,
कटती नहीं ये तन्हाइयां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥
खुद से जुदा होकर,
तेरा जो में हुआ,
साँसे भी अब है पूरी,
तेरी रूह से हूँ जो जुड़ा,
तेरा ही हूँ, तुझसे ही हूँ,
साथ चलती तेरी परछाईयाँ,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥
तू जो हो हासिल,
जैसे सबकुछ हासिल हुआ,
दिल को सुकून है तुझसे,
जैसे तू है कोई दुआ,
तू है बारिश, मैं हूँ बादल,
फिर कैसी है ये दूरियां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां,
तनहा भी हूँ,
कटती नहीं ये तन्हाइयां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥
Lovely lines.
जवाब देंहटाएंBeautiful work :)
Thank you. Glad you like it :)
हटाएंNice lines..:)
जवाब देंहटाएंThanks :)
हटाएंबहुत खुब
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
हटाएंVery soulful lines-i love your poetry.
जवाब देंहटाएंThank you :)
हटाएंAwww Beautiful
जवाब देंहटाएंMe&MoM
Thank you :)
हटाएं