Ye Judaaiyaan | Love Song


तुझसे दूर रह कर,
मैं खुद को खोता रहा,
जितना भी दूर था तुझसे,
तेरा होता रहा,
कैसे कहूं, कैसे सहूँ,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां,
तनहा भी हूँ,
कटती नहीं ये तन्हाइयां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥

खुद से जुदा होकर,
तेरा जो में हुआ,
साँसे भी अब है पूरी,
तेरी रूह से हूँ जो जुड़ा,
तेरा ही हूँ, तुझसे ही हूँ,
साथ चलती तेरी परछाईयाँ,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥

तू जो हो हासिल,
जैसे सबकुछ हासिल हुआ,
दिल को सुकून है तुझसे,
जैसे तू है कोई दुआ,
तू है बारिश, मैं हूँ बादल,
फिर कैसी है ये दूरियां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां,
तनहा भी हूँ,
कटती नहीं ये तन्हाइयां,
ये जुदाइयां, ये जुदाइयां ♥♥


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar