तुझ बिन | Love Poems


ज़िन्दगी से ज्यादा तुझे चाहा है,
कसमें भी ली है साथ निभाने की,
साँसों का चलना भी मुश्किल है तुझ बिन,
अब तू कोशिश ना करना मुझसे दूर जाने की ♥♥

अगर खो जायें कहीं हम,
तो कोशिश करना मेरे करीब आने की,
अगर मुश्किल है साथ चलना ज़िन्दगी भर,
तो कभी कोशिश करना कुछ पल मेरे साथ बिताने की ♥♥

मेरा सुकून है हँसी तेरी,
कभी कोशिश ना करना मुझसे तेरे अश्कों को छिपाने की,
तेरी हर सांस में रहूँगा मैं सुकून बनकर,
जब भी तुझे देखूं तो कोशिश करना मुस्कुराने की ♥♥

बहुत गहरा है जख्म महोब्बत का,
मगर कोशिश करूंगा मैं हर दर्द को भूलाने की,
तुझसे से ही चल रही है धड़कन मेरी,
बस तू कभी कोशिश ना करना मुझे भूल जाने की ♥♥


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar