Ungaliyaan Teri Julfon Se | Love Poems
उंगलियाँ
फिर तेरी जुल्फों से गुज़र जायेँ,
जब
तू पलकें झुकाकर मेरी ज़िन्दगी में चली आये
|
तुझमें
खोकर खुद को पा लूँ मैं,
जब
साँसे तेरी मेरी रुह को छु जायें |
हर
लम्हा पूरी ज़िन्दगी लगे मुझे,
जब
तू नज़रे चुराकर मुझसे शर्माएं |
हर
अक्स तड़प उठता है मेरा तुझे छूने की खातिर,
जब
भी तू मुझे नज़र आये |
मेरे
लबों से तेरी हर सांस को इस तरह पी लूँ मैं,
की
मेरे जिस्म के हर हिस्से में तू ही नज़र आये |
मैं
मर कर भी जिन्दा रहूँ तुझ में कहीं,
जब
दिल में उतर कर तू मेरी धड़कन बन जायें |
Kya baat kya baat :-)
जवाब देंहटाएंTHank You :)
हटाएंBeautiful...
जवाब देंहटाएंTHank you :)
हटाएंBahut sundar. Aise hi likhte raho!
जवाब देंहटाएंShukriya :)
हटाएं