दरिया-ए-इश्क़ | Love Quotes


बड़े शौक से चले थे महोब्बत करने ऐ ज़िन्दगी,
ना महोब्बत रही और ना ही अब कोई शौक बाकी रहा |

♥♥

तकलीफों में वो दम कहाँ जो मुझे तोड़ देती,
ये तो महोब्बत थी अब बिना तोड़े कैसे छोड़ देती |

♥♥

कसूर तेरा नही शायद में ही महोब्बत के काबिल नही था,
मैं ही उस कश्ती में जा बैठा जिसका कोई साहिल नही था |

♥♥

कितना आसान था किसी से दिल लगाना,
काश उतना ही आसान होता उस शख़्स को भूल जाना |

♥♥

खुद को खो दिया मैंने ज़माने को आजमाने में,
शायद बहुत देर कर दी मैंने वापस घर लौट जाने में |

♥♥

ज़िन्दगी भी रूठ गयी मगर अब भी दिल में थोड़ा प्यार बाकी है,
शायद इस दर्द की दुनिया में मेरा अभी कुछ उधार बाकी है |

♥♥

पूछा मैंने साहिल से कि दरिया-ए-इश्क़ के पार चलोगे,
कह दिया उसने साफ़ लफ़्ज़ों में कि तैरना आता है या फिर डूब कर मरोगे |


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Teri Kami Se | Lost Love