जन्नत | Infinite love


आँखों से उतर कर तू मेरी धड़कन की आवाज़ बन गयी,
मेरी रूह से मिलकर तू मेरी हर सांस बन गयी |
♥♥

मेरी जुबां पे तू है और मन्नत भी तू है,
मेरा दर्द भी तू है और जन्नत भी तू है |
♥♥

वक़्त भी बदल गया और क़िस्मत भी बदल गयी,
तेरी महोब्बत ने जो छुआ मुझे, जिंदगी बदल गयी |
♥♥

आज फिर तेरी याद दिल से टकरा गयी,
ख्वाब में जो तेरी आहट सुनी, तो धड़कन घबरा गयी |
♥♥

तेरा इंतज़ार रहेगा तब तक,
जिस्म में मेरे जान है जब तक |
♥♥

तेरी हँसी के लिये जीयें हैं और तेरी हँसी के लिये ही मर जायेंगे,
थोड़ी सी जो बची है ज़िन्दगी वो भी तेरे नाम कर जायेंगे |
♥♥

Keyword Tags - Hindi Poems On Love, Hindi Poetry on love, Sad Shayari in Hindi, Hindi Romantic Poems, Hindi Sad Poetry

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar