जन्नत | Infinite love
आँखों से उतर कर
तू मेरी धड़कन की आवाज़ बन गयी,
मेरी रूह से मिलकर तू मेरी हर सांस बन गयी |
मेरी रूह से मिलकर तू मेरी हर सांस बन गयी |
♥♥
मेरी जुबां पे
तू है और मन्नत भी तू है,
मेरा दर्द भी तू है और जन्नत भी तू है |
मेरा दर्द भी तू है और जन्नत भी तू है |
♥♥
वक़्त भी बदल गया
और क़िस्मत भी बदल गयी,
तेरी महोब्बत ने जो छुआ मुझे, जिंदगी बदल गयी |
तेरी महोब्बत ने जो छुआ मुझे, जिंदगी बदल गयी |
♥♥
आज फिर तेरी याद
दिल से टकरा गयी,
ख्वाब में जो तेरी आहट सुनी, तो धड़कन घबरा गयी |
ख्वाब में जो तेरी आहट सुनी, तो धड़कन घबरा गयी |
♥♥
तेरा इंतज़ार
रहेगा तब तक,
जिस्म में मेरे जान है जब तक |
जिस्म में मेरे जान है जब तक |
♥♥
तेरी हँसी के
लिये जीयें हैं और तेरी हँसी के लिये ही मर जायेंगे,
थोड़ी सी जो बची है ज़िन्दगी वो भी तेरे नाम कर जायेंगे |
थोड़ी सी जो बची है ज़िन्दगी वो भी तेरे नाम कर जायेंगे |
♥♥
Keyword Tags - Hindi Poems On Love, Hindi Poetry on love, Sad Shayari in Hindi, Hindi Romantic Poems, Hindi Sad Poetry
Waah!! bhaut khoob!! :)
जवाब देंहटाएंShukriya Shraddha :)
हटाएंbeautiful lines MS :-)
जवाब देंहटाएंTHanks Archana ma'am :)
हटाएं