मखमली एहसास | Infinite Love


मैं सर्द हवाओं सा,
और मखमली एहसास हो तुम,

मैं खुद से भी दूर हूँ,
और मेरे दिल के पास हो तुम ♥♥

मैं सूखे हलक सा,
और रूह की प्यास हो तुम,

मैं नींद को तरसती आँख सा,
और एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम ♥♥

मैं खुद से भी बेख़बर हूँ,
और साँसों के साथ चलती याद हो तुम,

मैं एक गुज़रा हुआ कल हूँ,
और मेरा आज हो तुम ♥♥


टिप्पणियाँ

  1. Loved these nice details.Would be coming back for more………..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर
    नव वर्ष मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया और आपको भी नव वर्ष की शुभकामनाएं |

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar