तेरा इश्क़ | Infinite Love


आशिकों को आशिक़ी का मज़ा मिल जाये,
मुझे भी तेरे इश्क़ में मरने की सज़ा मिल जाये |
♥♥

तेरा इश्क़ ही अब मेरी पहचान है,
सब को तो पता है सिर्फ एक तू ही अनजान है |
♥♥

अब दिल मेरी मानता ही नही,
तेरी याद में ऐसा खोया है,
जैसे कि मुझे तो जानता ही नही |
♥♥

सारे शहर में मेरा नाम है,
सिर्फ एक तेरी ही गली में बदनाम है |
♥♥

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रब्त क्या है परिंदों से पूछो | M S Mahawar